इस दवा के इस्तेमाल से सिर चकराना या ऊंघने की समस्या हो सकती है। इस दवा के इस्तेमाल के दौरान जब तक आप सुनिश्चित ना कर लें कि आप सुरक्षित हैं तब तक आप ना तो ड्राइव करें, ना ही कोई मशीनरी इस्तेमाल करें और ना ही कोई ऐसी एक्टिविटी करें। जिसमें सतर्क रहने की जरूरत हो। एल्कोहॉल का सेवन सीमित मात्रा में करें।
सर्जरी करवाने से पहले उन सभी प्रोडक्ट (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हों) के बारे में आप अपने डॉक्टर या डेंटिस्ट को बताएं जिनका इस्तेमाल आप कर रहें हैं।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कार्बिडोपा + लीवोडोपा (Carbidopa+ Levodopa) का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी के दौरान इस दवा का इस्तेमाल तभी करें जब इसकी जरूरत हो। इसके नुकसान और फायदों के बारे में अपने डॉक्टर से चर्चा करें। लीवोडोपा ब्रेस्ट मिल्क में आसानी से प्रवेश कर जाता है लेकिन, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कार्बिडोपा ब्रेस्ट मिल्क में प्रवेश करता है या नहीं। इसलिए ब्रेस्टफीडिंग कराते समय आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार कार्बिडोपा + लीवोडोपा प्रेगनेंसी रिस्क कैटेगरी C (pregnancy risk category C) के अंतर्गत आता है।
एफडीए प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी का संदर्भ नीचे दिया गया है,
- A= कोई नुकसान नहीं
- B= कुछ शोध में कोई नुकसान नहीं
- C= थोडा नुकसान हो सकता है
- D= नुकसान का पॉजिटिव प्रमाण
- X= निषेध (CONTRAINDICATED)
- N= कुछ पता नहीं
यह भी पढ़ें- वृद्धावस्था में दवाइयां लेते समय ऐसे रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान
कार्बिडोपा + लीवोडोपा (Carbidopa +Levodopa) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इसके इस्तेमाल से सिर चकराना, सिर हल्का होना, मिचली, उल्टी, भूख ना लगना, नींद की समस्या, असामान्य सपने आना या सिर दर्द आदि हो सकते हैं। अगर ये प्रभाव लंबे समय तक बने रहते हैं या फिर और अधिक खराब स्थिति में पहुंच जाते हैं तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं।
इस दवा के इस्तेमाल से सलाइवा , यूरिन या पसीने का रंग और डार्क हो सकता है। इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन, आपके कपड़े में दाग हो सकता है।
सिर चकराने और सिर हल्का होने के खतरे को कम करने के लिए अगर आप बैठे हैं या लेटे हुए हैं तो इस स्थिति में धीरे से उठें।
याद रखें कि आपके डॉक्टर ने इस दवा को प्रिस्क्राइब किया है क्योंकि वह जानता है इसके साइड इफेक्ट्स की तुलना में इसके फायदे ज्यादा हैं। कई सारे लोगों में इस दवा को इस्तेमाल करने के बावजूद कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं।
इस दवा के इस्तेमाल से कुछ लोग अपने सामान्य एक्टिविटी (जैसे फोन पर बात करते समय या ड्राइव करते समय) के दौरान अचानक सो जाते हैं। कुछ स्थितियों में बिना ऊंघने के ही नींद आ जाती है। कार्बिडोपा/लीवोडोपा के ट्रीटमेंट के दौरान ऐसी नींद की स्थिति हो जाती है भले ही आप लंबे समय से इस दवा का इस्तेमाल कर रहें हों। अगर इस दवा के इस्तेमाल के दौरान आपको नींद आ रही है या आप दिन में भी सो जाते हों तो ऐसी स्थिति में बिना डॉक्टर से सलाह लिए आप ना तो ड्राइव करें और ना ही कोई खतरनाक एक्टिविटी करें। एल्कोहॉल या वो दवाइयां जिनसे ऊंघने की समस्या हो सकती है, इसके लिए आप सावधानी वाले सेक्शन को भी देखें।
अपने डॉक्टर को बताएं यदि आपको ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो जैसे; मूवमेंट खराब होना जिसे नियंत्रित ना किया जा सके, पलकों का झपकना/हिलना, बेहोशी, देखने मे बदलाव होना (जैसे धुंधला दिखाई देना या कोई चीज डबल दिखाई देना), आंखों का दर्द, पेट/आंतों में दर्द, मल का काला/ देर से होना, कॉफी जैसे उल्टी का होना, मेंटल/मूड में बदलाव (जैसे उत्तेजित होना, भ्रमित होना, डिप्रेशन, आत्महत्या का विचार आना), इंफेक्शन के लक्षण (जैसे गले की खराश का ठीक ना होना), आसानी से चोट लगना/छिल जाना, थकान आना, हाथों/पैरों का कांपना, असामान्य रूप से किसी चीज की तीव्र इच्छा होना (जुआ खेलना या ज्यादा सेक्स की तीव्र इच्छा का होना)।
अगर आपको कोई भी गंभीर साइड इफेक्ट्स महसूस हो जैसे सीने में दर्द होना, तो इस स्थिति में आप तुरंत मेडिकल सेवाओं की सहायता लें।
ये भी पढ़ें : एम्पीसिलिन और सलबैक्टम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अचानक इस दवा को बंद करने या इसकी खुराक को कम करने से गंभीर स्थिति हो सकती है जिसे न्यूरोलेप्टिक मैलिग्नेंट सिंड्रोम (Neuroleptic malignant syndrome) कहते हैं। आप तुरंत मेडिकल सेवाओं की सहायता लें अगर आपको ये सारे लक्षण महसूस हों जैसे; बुखार, मांसपेशियों में अकड़न, कंफ्यूजन, पसीना आना, तेज/अनियमित हार्ट बीट का होना, तेजी से सांस लेना आदि।
इस दवा के इस्तेमाल से कभी- कभी एलर्जिक रिएक्शन होते हैं। हालांकि आप तुरंत मेडिकल सेवाओं की सहायता लें अगर आप ये सारे एलर्जिक रिएक्शन नोटिस करते हैं जैसे चकते पड़ना, खुजली/सूजन (खासतौर पर चेहरे/जीभ/गले में), सिर चकराना, सांस लेने में दिक्कत होना आदि।
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। यहां पर कुछ साइड इफेक्ट्स नहीं बताए गए हैं। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स की चिंता है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।