और पढ़ें: Healthy Habits: क्या जानते हैं आप इन हेल्दी हैबिट्स का महत्व?
[mc4wp_form id=”183492″]
पीठ दर्द से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय (Home remedies for back Pain)
बैक पेन होने पर सिकाई करें (Use hot or cold compress)
पीठ का दर्द अगर किसी चोट के कारण है, तो उसमें बर्फ की सिकाई भी कर सकते हैं, इससे दर्द में आपको काफी आराम मिलेगा। इसी तरह हीटिंग पैड से सिकाई करने पर भी बैक पेन में राहत मिलती है, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले उस पर दिए गए निर्देशों को ठीक से पढ़ें। इसे ज्यादा गर्म इस्तेमाल न करें, नहीं तो जलने का खतरा रहता है।
पेन रिलीफ ऑइंटमेंट और स्प्रे (Pain Relief Ointment and Spray) का यूज करें
बाजार में आपको आसानी से पीठ दर्द में लगाने वाले पेन रिलीफ ऑइंटमेंट और स्प्रे मिल जाएंगे। अगर ज्यादा दर्द हो, तो इनका इस्तेमाल करें। इससे कुछ समय के लिए आपको आराम मिलेगा।
हाई हील ना पहनें (Don’t wear high heels)
हाई हील के सैंडल या ऊंचे जूते पहनने से अक्सर लोगों को पीठ में दर्द की शिकायत हो जाती है, क्योंकि हाई हील्स पहनने से शरीर का पूरा वजन गलत तरीके से बट जाता है, जिससे पीठ, कमर और घुटनों के दर्द की समस्या होने लगती है। इसलिए ऐसे जूते या सैंडल पहनें, जो ज्यादा ऊंचे न हों और पैरों को सपोर्ट करें। बेहतर है कि फ्लैट पहनें।
और पढ़ें: टेनिस बॉल से दूर करें बैक पेन की समस्या
नींद पूरी करें (take a good sleep)
पीठ का दर्द अधिकतर थकान के कारण भी होता है। इसलिए, आराम करना बहुत जरूरी है। दिन में व्यस्तता के चलते आराम मुश्किल है। इसलिए रात को समय पर सोएं और नींद पूरी करें।
बैठने और खड़े रहने के तरीके पर ध्यान दें (Correct the posture)

अक्सर देखा गया है कि लोग पढ़ते वक्त या कंप्यूटर पर कुछ काम करते वक्त कुर्सी पर काफी झुककर बैठते हैं, साथ ही चलते वक्त भी झुककर चलते हैं जिससे गर्दन की मांसपेशियां खिंचती हैं और पीठ में दर्द शुरू हो जाता है। इसलिए अगर आपको पीठ में दर्द की शिकायत है, तो अपने बैठने के तरीके पर गौर करें और सीधे बैठें। इससे पीठ दर्द की समस्या कम होगी।