और पढ़ें : ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया: इस वजह से सोते समय आते हैं खर्राटें
हाई हील्स के साइड इफेक्ट्स क्या हैं? (Side effects of high heels)
हाई हील्स के साइड इफेक्ट्स : बैक पेन
पूरा दिन हाई हील्स पहनकर रखने से ज्यादातर महिलाओं को बैक पेन की गंभीर समस्या हो जाती है। ऐसा अधिकतर वर्किंग वीमेन के साथ होता है। दरअसल हाई हील्स पहनकर चलने से हमारी बॉडी आगे की ओर थोड़ी झुकी रहती है जिससे पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने लगता है। अगर ध्यान न दिया जाए तो बैक पेन एक गंभीर समस्या बन जाती है और ये आसानी से जाता भी नहीं है।
और पढ़ें : Sickle Cell Anemia: सिकल सेल एनीमिया क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
हाई हील्स के साइड इफेक्ट्स : घुटनो में दर्द
हाई हील्स पहनने से सबसे ज्यादा जोर घुटनों पर पड़ता है क्योंकि शरीर का सारा वजन घुटनों पर आ जाता है इसीलिए हाई हील्स पहनकर चलने से घुटनों में दर्द की शिकायत हो जाती है। सारा दिन हील्स पहनकर चलने से शाम तक तो पैरों की बहुत बुरी हालत हो जाती है। हाई हील्स के साइड इफेक्ट्स में घुटनों का दर्द मुख्य रूप से शामिल है।
हाई हील्स के साइड इफेक्ट्स : कमर दर्द
जब हम हाई हील्स पहन कर चलते हैं तो सारा वजन कुछ ऐसे बंट जाता है कि आपके घुटने आगे की ओर और कमर पीछे की ओर हो जाती है और शरीर का पोश्चर पूरी तरह से बिगड़ जाता है। भले ही आपको लगे कि ये मॉडलिंग का पोज है पर इसमें कमर की बहुत बुरी हालत हो जाती है।
और पढ़ें : स्लीप डिसऑर्डर: जानिए इसके कारण, लक्षण और उपाय
हाई हील्स के साइड इफेक्ट्स : स्पाइन का प्रॉब्लम