यह एक एंटीबॉडी ड्रग कॉन्जुगेट्स (Antibody-drug conjugates) है। इसका उपयोग ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में किया जाता है। यह विशेष रूप से पॉजिटिव मेटलटेटिक ब्रेस्ट कैंसर (Positive metastatic breast cancer) के इलाज में उपयोगी है। यह अर्ली ब्रेस्ट कैंसर (Early breast cancer) जब हाय लेवल प्रोटीन जिसे ह्यूमन एपिडर्मल ग्रोथ फैक्टर रिसेप्टर 2 कहा जाता है के इलाज में दी जाती है। इसमें ट्रांस्टुजुंब (Trastuzumab) पाया जाता है जो कि एक एंटी नियोप्लास्टिक एजेंट (Anti neoplastic agent) है। इस दवा का उपयोग कीमोथेरिपी (Chemotherapy) के साथ या कीमोथेरिपी ट्रीटमेंट के सक्सेसफुल ना होने के बाद दिया जाता है। इसके उपयोग से सांस लेने में तकलीफ, पैर और हाथों में सूजन और असामान्य धड़कन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके साथ ही यह डायरिया, उल्टी और जी मिचलाने का कारण भी बन सकती है। ऐसा कोई साइड इफेक्ट होने पर डॉक्टर से संपर्क करें। यह दवा इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध होती है।
और पढ़ें: रेड मीट बन सकता है ब्रेस्ट कैंसर का कारण, खाने से पहले इन बातों का ख्याल रखना जरूरी
2.ट्रोडेलवी (Trodelvy)
यह एक एंटीबॉडी ड्रग कॉन्जुगेट्स (Antibody-drug conjugates) है। इसका उपयोग मेटासटेटिक ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में किया जाता है। ऐसे मरीज जो मेटासटेटिक डिजीज के लिए दो थेरिपीज पहले से ले चुके हैं उनके लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। इस दवा के कॉमन साइड इफेक्ट्स में जी मिचलाना, डायरिया, थकान, एनीमिया, उल्टी, बालों का झड़ना, भूख में कमी, एब्डोमिनल पेन और त्वचा पर रैशेज आना है। कई बार यह दवा व्हाइट ब्लड सेल्स के असामान्य रूप से कम होने का कारण भी बन जाती है। यह नवजात शिशु् और भ्रूण के लिए बेहद नुकसानदायक है। महिलाएं इस दवा का सेवन करती हैं उन्हें इस दौरान ब्रेस्टफीडिंग न कराने की सलाह दी जाती है। यह दवा पाउडर और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है।

3.उजविरा (Ujvira)
यह जायडस केडिला का एंटीबॉडी ड्रग कॉन्जुगेट्स (Antibody-drug conjugates) है। यह अर्ली और एडवांस्ड (HER2 positive) दोनों प्रकार के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में उपयोग किया जाता है। इस दवा को कंपनी ने मई 2021 में लॉन्च किया था। यह जल्द ही भारत में उपलब्ध होगी। यह दवा 100mg और 160 mg की स्ट्रेंथ में उपलब्ध होगी। इस दवा के सेवन से भी साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इनके बारे में डॉक्टर से पहले से ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही दवा के इंटरैक्शन के बारे में समझना भी सही होगा।
और पढ़ें: अंडरवायर ब्रा पहनने से होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा?
4.एनहेरतू (Enhertu)
एंटीबॉडी ड्रग कॉन्जुगेट्स (Antibody-drug conjugates) में शामिल एनहेरतू (Enhertu) HER2 में बदलाव को टार्गेट करती है जो कैंसर को ग्रो, डिवाइड और स्प्रेड होने में मदद करते हैं। इस दवा का उपयोग उस कैंसर के इलाज में किया जाता है जिसका इलाज सर्जरी से नहीं किया जा सकता और जो कैंसर बॉडी के दूसरे हिस्सों में फैल चुका होता है। इस दवा के कॉमन साइड इफेक्ट्स में जी मिचलाना, डायरिया, थकान, एनीमिया, उल्टी, बालों का झड़ना, भूख में कमी, एब्डोमिनल पेन और त्वचा पर रैशेज आना है। कई बार यह दवा व्हाइट ब्लड सेल्स के असामान्य रूप से कम होने का कारण भी बन जाती है। साथ ही इससे उपयोग से कफ और प्लेटलेट काउंट (Platelet count) भी कम हो सकता है। याद रखें दवा के साइड इफेक्ट्स सभी को नहीं होते और दवा के फायदे को देखते हुए डॉक्टर उसे प्रिस्क्राइब करते हैं। यह दवा भी इंजेक्शन के रूप में दी जाती है।
और पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर पेशेंट का ख्याल रखते वक्त इन बातों को ना भूलें
5.हरसेप्टिन (Herceptin)
हरसेप्टिन का उपयोग ब्रेस्ट कैंसर और गैस्ट्रिक कैंसर के इलाज में किया जाता है। इसका उपयोग अन्य दवाओं के साथ किया जाता है। यह दवा बच्चों के लिए सेफ है या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके उपयोग से हार्ट प्रॉब्लम्स, जी मिचलाना, डायरिया, वजन में कमी, सिर में दर्द, मुंह में छाले, फीवर, ठंड लगना, कफ, थकान आदि हो सकती है। ऐसे लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से संपर्क करें। जरूरी नहीं है कि सभी को यही साइड इफेक्ट्स हों। कुछ असामान्य नजर आने पर इस बारे में डॉक्टर से बात करें।
नोट: ऊपर बताई गई सभी दवाओं का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें। हैलो स्वास्थ का उद्देश्य इन ब्रांड्स का प्रचार करना नहीं है। यहां दी गई जानकारी को चिकित्सा विकल्प ना मानें।
उम्मीद है कि आपको ब्रेस्ट कैंसर के लिए उपयोगी एंटीबॉडी ड्रग कॉन्जुगेट्स (Antibody-drug conjugates for breast cancer) संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तोआप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।