डेंड्रिटिक सेल्स का इस्तेमाल कई प्रकार के कैंसर के करने की कोशिश की गई है। ऐसा करने से शरीर में सेल्स की इम्युनिटी को बढ़ाया जाता है ताकि वो ट्यूमर सेल्स को मार सके। लोगों में पैंक्रियाटिक कैंसर का अन्य प्रकार न्यूरो-एंडोक्राइन पैंक्रियाटिक ट्यूमर (Neuro-endocrine pancreatic tumour) भी पाया जाता है, जो केवल पांच प्रतिशत लोगों में पाएं जाने की संभावना रहती है। न्यूरो-एंडोक्राइन पैंक्रियाटिक ट्यूमर होने की स्थिति में दो दवाओं का सेवन जीवन की अधिक को बढ़ा सकता है। ये दवाएं ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से अप्रूव की गई हैं।
और पढ़े: स्टेज 3 पैंक्रियाटिक कैंसर: कैंसर के लक्षणों और इलाज को समझें यहां!
पैंक्रियाटिक कैंसर में इम्यूनोथेरिपी: सुटेंट (Sutent)
सुटेंट ब्रांड की दवा का इस्तेमाल न्यूरो-एंडोक्राइन पैंक्रियाटिक ट्यूमर (neuro-endocrine pancreatic tumour) में किया जाता है। न्यूरो-एंडोक्राइन पैंक्रियाटिक ट्यूमर जब बढ़ता है, तो सेल्स नॉर्मल दिखाई पड़ती हैं। सुटेंट (Sutent) ड्रग में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में सुनिटिनिब (sunitinib) और काइनेज इनहिबिटर्स (kinase inhibitors) होता है। ये ड्रग कैप्सूल के रूप में आता है और 12.5 mg, 25 mg, 37.5 mg, and 50 mg की स्ट्रेंथ में उपलब्ध है।सुटेंट (Sutent) का इस्तेमाल करने से न्यूरो-एंडोक्राइन पैंक्रियाटिक ट्यूमर की ग्रोथ बहुत कम या धीमी हो जाती है। यानी दवा का सेवन करने करीब 10.2 महीने तक ट्यूमर की ग्रोथ रुक जाती है।सुटेंट अन्य दवाओं के साथ रिएक्शन कर सकती है। ये कुछ सप्लिमेंट्स के साथ ही फूड के साथ ही इंटरेक्ट कर सकती है। सुटेंट ड्रग का इस्तेमाल आपको कैसे करना है, इस बारे में डॉक्टर से जरूर पूछें। इस दवा का सेवन प्रेग्नेंसी के दौरान (During pregnancy) नहीं करने की सलाह दी जाती है। दवा के साइड इफेक्ट गंभीर हो सकते हैं। लिवर डैमेज दुष्प्रभाव के रूप में सामने आ सकता है। इस दवा की कीमत 13900 रु है। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
और पढ़े: स्टेज 4 पैंक्रियाटिक कैंसर: कैंसर के लक्षणों और इलाज को समझें यहां!
नोट- दवा की कीमत में बदलाव भी हो सकता है। आप जहां से दवा खरीद रहे हैं, वहीं के अनुसार दाम तय किए जाते हैं।
पैंक्रियाटिक कैंसर में इम्यूनोथेरिपी : लैनोलिमस 0.5एमजी (LANOLIMUS 0.5MG)
पैंक्रियाटिक कैंसर में इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy in pancreatic cancer) के दौरान सुटेंट (Sutent) के साथ ही एवरोलिमस एक्टिव इंग्रीडिएंट की ड्रग लैनोलिमस का इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा का इस्तेमाल करने से न्यूरो-एंडोक्राइन पैंक्रियाटिक ट्यूमर (neuro-endocrine pancreatic tumour) की ग्रोथ को रोकने में मदद मिलती है और साथ ही पेशेंट के जीने की अवधि भी बढ़ जाती है। पैंक्रियाटिक कैंसर के पेशेंट्स (Cancer patients) में न्यूरो-एंडोक्राइन पैंक्रियाटिक ट्यूमर वाले पेशेंट्स की संख्या भले ही कम होती हो लेकिन समय पर ट्रीटमेंट न मिलने पर उनकी उम्र कम हो जाती है। टारगेट थेरिपी इसमें बहुत मदद करती है। लैनोलिमस ड्रग ओरल इनहिबिटर के तौर पर इस्तेमाल की जाती है और ये टारगेट थेरिपी में मदद करती है। ये दवा ब्लड वैसल्स के डेवलपमेंट को रोकने का काम कर सकती है, जिससे ट्यूमर (Tumor) को न्यूट्रिएंट्स मिलना बंद हो जाते हैं और उसकी ग्रोथ रुक जाती है। इस दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। इस दवा की कीमत 739 रु है। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
और पढ़े: क्या टाइप 2 डायबिटीज होता है जेनेटिक? जानना है जवाब तो पढ़ें यहां
हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। इस आर्टिकल में हमने आपको पैंक्रियाटिक कैंसर में इम्यूनोथेरिपी ( Immunotherapy in pancreatic cancer) के संबंध में जानकारी दी है। शरीर में अचानक से आने वाले बदलावों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपको शरीर में कुछ लक्षण नजर आएं, तो तुरंत जांच कराएं। हो सकता है कि वो लक्षण कैंसर से जुड़े हुए हो। समय पर कैंसर का ट्रीटमेंट कराने से जान बच सकती है वरना कैंसर की लास्ट स्टेज में जान बचाना मुश्किल हो जाता है। आपको इस बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।