यदि डॉक्टर को यह संदेह है कि ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) कैंसर का कारण बन सकता है और यह शरीर के किसी अन्य क्षेत्र से फैल गया है, तो डॉक्टर यह निर्धारित करने के लिए टेस्ट और प्रॉसीजर की सिफारिश कर सकता है जिससे पता चल सके कि कैंसर कहां से उत्पन्न हुआ है। इन्हीं टेस्ट में से एक पीईटी स्कैन है। इसके अलावा पीईटी स्कैन का उपयोग फास्ट ग्रोइंग हाय ग्रेड ट्यूमर्स (Fast growing high grade tumor) का पता लगाने के लिए किया जाता है। वहीं पीईटी स्कैन (PET) की मदद से यह भी पता लगाया जा सकता है कि ट्रीटमेंट के बाद ट्यूमर्स के टिशूज कहां पर बचे हुए हैं।
और पढ़ें: Stomach Tumor: पेट में ट्यूमर होना कितना खतरनाक है? जानें इसके लक्षण
एंजियोग्राफी (Angiography)
ब्रेन ट्यूमर टेस्ट (Brain Tumor test) में एंजियोग्राफी की भी मदद ली जाती है। इस प्रॉसीजर में एक्सरे (X ray) की मदद से ब्रेन की ब्लड वेसल्स (Blood vessels) की कई डिटेल्ड इमेज ली जाती हैं। एंजियोग्राफी (Angiography) का उपयोग सर्जिकल प्रॉसीजर के प्लान के दौरान ब्लड वेसल्स (Blood vessels) के पास स्थिति ट्यूमर के लिए भी किया जाता है। कभी-कभी, इस परीक्षण का उपयोग सर्जरी से पहले ट्यूमर को फीड कराने वाली रक्त वाहिकाओं को बंद करने के लिए भी किया जाता है।
न्यूक्लियर मेडिसिन बोन स्कैन (Nuclear medicine bone scan)
ब्रेन ट्यूमर टेस्ट (Brain Tumor test) में इस टेस्ट को भी शामिल किया जाता है। इसमें कंप्यूटर में हड्डियों की इमेज को कैप्चर करके न्यूक्लियर बोन स्कैन (Bone scan) की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जाती है कि कैंसर क्या बोन तक फैल चुका है। इस स्कैन को परफॉर्म करने के लिए रेडियोएक्टिव मटेरियल (Radioactive Material) का छोटा डोज मरीज की ब्लड वेसल्स में इंजेक्ट किया जाता है जो ब्लडस्ट्रीम (Bloodstream) में पहुंचकर हड्डियों में इकठ्ठा होता है और न्यूक्लियर इमेजिंग (Nuclear Imaging) के जरिए स्कैनर में डिटेक्ट हो जाता है।
लैब टेस्ट्स (Lab tests)
ब्रेन ट्यूमर टेस्ट (Brain Tumor test) में किए जाने वाले लैब टेस्ट में प्रमुख टेस्ट एडवांस्ड जीनोमिक टेस्टिंग (Advanced genomic testing) है। जिसमें डीएनए (DNA) के परिवर्तनों को देखने के लिए ट्यूमर के जीनोमिक प्रोफाइल (Genomic Profile) का विश्लेषण किया जाता है। कैंसर कोशिका के जीनोम में उत्परिवर्तन की पहचान करके डॉक्टर ट्यूमर के बारे में ज्यादा समझ सकते हैं और बेहतर उपचार कर सकते हैं।

और पढ़ें: ओवेरियन कैंसर के लिए BRCA टेस्टिंग कैसे होती है, जानिए इस आर्टिकल के ज़रिए!
बायोप्सी (Biopsy)
ब्रेन ट्यूमर टेस्ट (Brain Tumor test) में महत्वपूर्ण टेस्ट है बायोप्सी (Biopsy)। इसका उपयोग एक ऑपरेशन के तौर पर ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) को हटाने के लिए किया जाता है। एक नीडल का उपयोग करके इस टेस्ट को परफॉर्म किया जाता है। ब्रेन ट्यूमर के लिए स्टीरियोटैक्टिक नीडल बायोप्सी (Stereotactic Needle Biopsy) की जाती है जो कि ब्रेन के सेंसटिव एरियाज में पहुंचने में मुश्किल होती है। बायोप्सी के नमूने को फिर एक माइक्रोस्कोप से देखा जाता है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि यह कैंसर है या नॉन कैंसरस। यह परीक्षण आपके चिकित्सक को आपके रोग का निदान और आपके उपचार के विकल्पों के बारे में मदद कर सकता है।
इन सभी टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर डॉक्टर ट्रीटमेंट रिकमंड करते हैं। ब्रेन के मरीज या जिसमें ब्रेन ट्यूमर के कोई लक्षण हैं (Brain Tumor symptoms) उन्हें डॉक्टर की सलाह पर ये टेस्ट करवाने चाहिए।
उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आपको ब्रेन ट्यूमर टेस्ट (Brain Tumor test) से संबंधित जानकारियां मिल गईं होगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।