और पढ़ें: तो क्या 2120 तक खत्म हो जाएगी सर्वाइकल कैंसर की बीमारी?
कोन बायोप्सी के बाद क्या करें? (After Cone Biopsy)
ऑपरेशन के बाद मरीज अपने वॉर्ड में वापस जा सकता है। नर्स ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और टेम्प्रेचर को चेक करेगी। साथ ही वे ब्लीडिंग के लक्षणों पर भी ध्यान देगी।आपको कुछ घंटे बेड रेस्ट करना होगा जब तक कि ब्लीडिंग पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती। कोन बायोप्सी के बाद 6 हफ्ते तक ब्लीडिंग होना सामान्य है। ब्लीडिंग के लिए डॉक्टर दवा देते हैं। प्रॉसीजर के बाद आपको पीरियड जैसा पेन हो सकता है। डॉक्टर को बताएं अगर आप दर्द का अनुभव कर रही हैं। वे कुछ पेन किलर्स दे सकते हैं। हालांकि, दर्द कुछ घंटों के लिए ही होगा। कुछ समय बाद आप खा पी सकती हैं।
कोन बायोप्सी (Cone Biopsy) के बाद घर आने पर क्या करें?
घर आने के बाद एक हफ्ते तक जितना हो सके उतना आराम करें। आपको बिस्तर पर नहीं रहना, लेकिन अत्यधिक सक्रिय नहीं होना है। भारी सामान को ना उठाएं। ज्यादातर महिलाएं एक से दो हफ्ते बाद काम पर जा सकती हैं। बायोप्सी के चार से छ: हफ्ते बाद तक कठिन एक्सरसाइज और सेक्शुअल इंटरकोर्स से दूर रहें।
और पढ़ें: महिलाओं में होने वाला प्रोस्टेट कैंसर,न करें अनदेखा इन लक्षणों को
कोन बायोप्सी का रिजल्ट (Cone Biopsy result)
हॉस्पिटल छोड़ने से पहले यह पता कर लेना चाहिए कि रिजल्ट कब मिलेगा। रिजल्ट लेने के लिए कुछ समय बाद हॉस्पिटल जाना पड़ सकता है। अगर एब्नॉर्मल सेल्स के लिए कोन बायोप्सी हुई तो 6 महीने के बाद फॉलो अप अपॉइंटमेंट के लिए जाना पड़ सकता है। कोन बायोप्सी के जरिए सभी असामान्य कोशिकाओं को हटा दिया जाता है इसलिए किसी अन्य ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती। रेगुलर सर्वाइकल स्क्रीनिंग टेस्ट जारी रहते हैं ताकि सर्विक्स हेल्दी है या नहीं इसका पता चल सके। अगर सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है तो डॉक्टर कुछ और टेस्ट करने के लिए कहेंगे।
कोन बायोप्सी के रिस्क क्या हो सकते हैं? (Risk of Cone Biopsy)
हालांकि कोन बायोप्सी एक सुरक्षित प्रॉसीजर है और डॉक्टर रिस्क को टालने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन इसके कुछ संभावित जोखिम होते हैं जो निम्न हैं।
ब्लीडिंग (Bleeding)
कोन बायोप्सी के बाद हैवी ब्लीडिंग का रिस्क रहता है। डॉक्टर सर्जरी के बाद ब्लीडिंग के लक्षणों को मॉनिटर करते हैं। अगर घर जाने के बाद हैवी ब्लीडिंग होती है या आप क्लॉट को पास करती हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें। ब्लीडिंग को रोकने के लिए ट्रीटमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है।
इंफेक्शन (Infections)
कोन बायोप्सी के बाद इंफेक्शन का भी थोड़ा खतरा रहता है। निम्न कंडिशन दिखाई देने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
- वजायनल डिस्चार्ज जिससे बदबू आए
- पेट के नीचे हिस्से में दर्द जो काफी देर बाद भी ठीक न हो
- तेज बुखार
ऐसे में एंटीबायोटिक्स की जरूरत पड़ सकती है। इंफेक्शन से बचने के लिए बायोप्सी के बाद छ: हफ्ते तक सेक्स और टैम्पून का यूज न करें। इस दौरान स्विमिंग को भी अवॉयड करें।
और पढ़ें: क्या आप जानते है कि एनीमिया और ब्लड कैंसर हैं ब्लड डिसऑर्डर्स के प्रकार!
सर्विक्स का संकरा होना (Narrowing Cervix)
बायोप्सी के बाद सर्विक्स के नेरो होने का रिस्क भी होता है, हालांकि यह बेहद कम होता है। ऐसा होने पर आपको सर्वाइकल ओपनिंग सर्जरी करवाने की जरूरत पड़ सकती है।
प्रेग्नेंसी में परेशानी (Pregnancy complications)
अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो डॉक्टर तब तक बायोप्सी सजेस्ट नहीं करते हैं जब तक कि सर्वाइकल कैंसर की आशंका ना हो। कोन बायोप्सी सर्विक्स को कमजोर करने के साथ ही मिसकैरिज और अर्ली लेबर का रिस्क बढ़ा सकती है।
उम्मीद है कि आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी साबित होगा और आपको कोन बायोप्सी से जुड़ी जानकारियां मिल गईं होगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें