सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) एक प्रकार का गंभीर कैंसर है। ये कैंसर महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा (Cervix)में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि है। ये कैंसर ज्यादातर गर्भाशय ग्रीवा की सतह पर होते हैं। मानव पैपिलोमावायरस (Human papillomavirus ) के कारक, यौन संचारित संक्रमण(Sexually transmitted infection), सबसे अधिक ग्रीवा कैंसर का कारण होता है। एक समय था जब अमेरिका में सर्वाइकल कैंसर (Cervical cancer) महिलाओं में मौत का एक प्रमुख कारण था, यह उस समय बदल गया जब स्क्रीनिंग टेस्ट हर जगह उपलब्ध हो गया। इसके अलावा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन (Cervical Cancer Vaccine) यानि एचपीवी वैक्सीन के टीकाकरण दुनिया भर में सर्वाइकल कैंसर के प्रभाव को कम करने में मदद कर रहे हैं।आपका यह जानना जरुरी हो सकता है कि सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन क्या है? एचपीवी वैक्सीन (Cervical Cancer Vaccine) क्या हैं? गार्डासिल वैक्सीन क्या है? और यह कैसे कार्य करता है।