अगर आपको फेफड़ों का कैंसर है और आप ट्रीटमेंट करवा रहे हैं और साथ ही आप एक्यूपंक्चर भी कराना चाहते हैं, तो आपको इस बारे में डॉक्टर को जरूर बताना चाहिए। डॉक्टर आपको सावधानियों के साथ ही अन्य जरूरी सलाह भी दे सकते हैं।
लंग कैंसर में एक्यूपंक्चर के साथ ही जानें क्या है ट्रेडीशनल एक्यूपंक्चर (Traditional acupuncture)
ट्रेडिशनल एक्यूपंक्चर में एनर्जी फ्लो को बैलेंज किया जाता है। शरीर के कुछ खास पॉइंट में एनर्जी के फ्लो को बैलेंस करने के लिए निडिल इनसर्ट की जाती है। बीमारी के अनुसार ही एक्यपंक्यूचर के कौन-से प्रकार का चयन किया जाना है, इस बात का निर्धारण किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से जरूर पूछें।
लंग कैंसर में एक्यूपंक्चर के साथ जानें वेस्टर्न मेडिकल एक्यूपंक्चर (Western medical acupuncture)
आप एक्यूपंक्चर के क्लीनिक, हॉस्पिटल में करवा सकते हैं। वेस्टर्न मेडिकल एक्यूपंक्यूचर के दौरान हर्बल मेडिसिन (herbal medicine) और थ्युरोपेटिक मसाज की जाती है। आप इस बारे में एक्यूपंक्चर एक्सपर्ट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप एक्यूपंक्चर से पहुंचने वाले अन्य लाभों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
और पढ़ें: बी-सेल लिंफोमा : इम्यून सिस्टम सेल्स के इस कैंसर का उपचार है संभव!
अगर लंग कैंसर की स्टेज एडवांस हो जाती है, तो शरीर में एक्यूट या क्रॉनिक, दोनों ही प्रकार के दर्द हो सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर दर्द से राहत के लिए कुछ मेडिसिंस लेने की सलाह देते हैं। आप मेडिसिंस लेने के साथ ही कुछ कॉम्प्लीमेंट्री थेरिपीज भी अपना सकते हैं। इनमें शामिल हैं योग (yoga), हायप्नोसिस (Hypnosis), डिस्ट्रेक्शन (Distraction) और एक्यूपंक्चर (acupuncture)। आप डॉक्टर से भी कॉम्प्लीमेंट्री थेरिपी के बारे में डॉक्टर से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
डॉक्टर से परामर्श के बाद ही एक्यूपंक्चर कराएं। हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। इस आर्टिकल में हमने आपको लंग कैंसर में एक्यूपंक्चर (Acupuncture in lung cancer) के संबंध में जानकारी दी है। आप जानकारी और सलाह लेने के बाद ही अन्य ट्रीटमेंट के बारे में विचार करें। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।