और पढ़ें: Heart Valve Stenosis: हार्ट वॉल्व स्टेनोसिस के कारण किन समस्याओं का करना पड़ता है सामना?
कार्डिएक कैथेटेराइजेशन प्रॉसीजर (During the catheterization procedure)

कार्डिएक कैथेटेराइजेशन (Cardiac catheterization) प्रॉसीजर में स्पेशल एक्स रे और इमेजिंग मशीन के द्वारा किया जाता है। एक ऑपरेटिंग रूप की तरह ही कार्डिएक कैथेटेराइजेशन लैब एक स्टेराइल एरिया (Sterile area) होता है। इस प्रक्रिया के दौरान व्यक्ति होश में होता है, लेकिन उसे सेडेटिव दिया जाता है। वहीं वाल्व रिपेयर (Valve repair), वाल्व रिप्लेसमेंट (Valve replacement) आदि के दौरान मरीज को जनरल एनेस्थीसिया (General anesthesia) दिया जाता है। यह प्रक्रिया निम्न प्रकार होती है।
- कैथ प्रॉसीजर के दौरान नर्स आई वी लाइन (IV line) को हाथ में इंसर्ट करेगी ताकि आपको बेहोश करने वाली दवा दी जा सके, लेकिन आप इस दौरान जागे रहेंगे और इस दौरान दिए जाने वाले निर्देशों को फॉलो कर सकेंगे।
- आपके पास कुछ मॉनिटर होंगे जिनके जरिए टेस्ट के दौरान हार्टबीट (Heart beat) को चैक किया जाएगा।
- टेस्ट के पहले नर्स या टेक्निशियन उस एरिया को क्लीन या शेव करेंगे जहां पर कैथर को इंसर्ट किया जाना होगा। कैथर के इंसर्ट करने से पहले उस हिस्से को सुन्न कर दिया जाएगा। जिस दौरान आपको थोड़ दर्द हो सकता है, लेकिन हिस्सा सुन्न होने के बाद ऐसा नहीं होगा।
- जैसे ही हिस्सा सुन्न होगा कैथर को इंसर्ट किया जाएगा। आर्टरीज तक पहुंचने के लिए एक छोटा कट लगाया जाएगा। इसके जरिए कैथर को इंसर्ट किया जाएगा। यह कैथर ब्लड वेसल्स तक पहुंच जाएगी।
- वीडियो स्क्रीन के जरिए कैथर की पॉजिशन पर नजर रखी जाएगी। यह प्रमुख रक्त वाहिकाओं से हृदय तक जाती है। इस दौरान मरीज को कमर पर दवाब महसूस हो सकता है, लेकिन दर्द का एहसास नहीं होगा।
कार्डिएक कैथेटेराइजेशन प्रॉसीजर के बाद क्या होता है? (After cardiac catheterization procedure)
कुछ समय के बाद ही आप रिकवर हो जाएंगे। इस दौरान आपको लेटे रहना होगा। इस इस दौरान निम्न स्टेप फॉलो किए जाएंगे।
- पंक्चर साइट पर प्रेशर डाला जाएगा ताकि ब्लीडिंग रुक जाए।
- मरीज से पैरों को सीधा रखने के लिए कहा जाएगा और आप कुछ समय तक बिस्तर से नहीं उतर सकते।
- रिकवरी के दौरान मरीज का ब्लड प्रेशर और पल्स को चेक किया जाएगा।
- अगर इस दौरान किसी प्रकार की ब्लीडिंग (Bleeding), चेस्ट पेन (Chest Pain) या ब्लीडिंग का एहसास होता है तो डॉक्टर से बात करें।
- हॉस्पिटल से जाने से पहले डॉक्टर आपको निर्देश देंगे कि आपको क्या करना चाहिए या नहीं?
और पढ़ें: हार्ट फेलियर से बचने के लिए किन आयनोट्रोप्स का किया जाता है इस्तेमाल?
कार्डिएक कैथेटेराइजेशन का रिजल्ट (Cardiac catheterization Results)
अगर कार्डिएक कैथेटेराइजेशन (Cardiac catheterization) का उपयोग एक टेस्ट के तौर पर किया गया है, तो डॉक्टर इसका रिजल्ट मरीज को बताएंगे। अगर कोरोनरी एंजियोग्राम (Coronary angiogram) हुआ है, तो इसके रिजल्ट का मतलब हो सकता है कि मरीज को एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की जरूरत है या स्टेंट (Stent) की। ऐसे में डॉक्टर तुरंत स्टेंट के साथ या उसके बिना एंजियोप्लास्टी कर सकता है ताकि आपको एक और कार्डिएक कैथेटेराइजेशन की आवश्यकता न पड़े। प्रक्रिया शुरू होने से पहले आपके डॉक्टर को चर्चा करनी चाहिए कि क्या इसकी संभावना है।
रिजल्ट में यह भी पता चल सकता है कि मरीज को कोरोनरी बाईपास सर्जरी (Coronary bypass surgery) जिसे ओपन हार्ट सर्जरी (Open Heart Surgery) भी कहते हैं की आवश्यकता है। इस तरह यह पूरी प्रक्रिया संपन्न होती है।
उम्मीद है कि आपको कार्डिएक कैथेटेराइजेशन (Cardiac catheterization) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।