backup og meta

Heart Biopsy: हार्ट बायोप्सी क्या है?

Heart Biopsy: हार्ट बायोप्सी क्या है?

परिभाषा

हार्ट बायोप्सी (Heart Biopsy) क्या है?

हार्ट बायोप्सी को मायोकार्डियल बायोप्सी या कार्डियक बायोप्सी कहा जाता है। इस प्रक्रिया के जरिए हृदय रोगों का पता लगाया जाता है। इसमें बायोप्टम (एक छोटा कैथेटर जिसके आखिर में ग्रास्पिंग डिवाइस लगी होती है) के माध्यम से हार्ट मसल्स टिशू का छोटा सा टुकड़ा निकालकर लैबोरेट्री में टेस्ट के लिए भेजा जाता है।

हार्ट बायोप्सी  क्यों की जाती है?

आपका डॉक्टर हार्ट बायोप्सी की मदद से:

  • हार्ट ट्रांस्पलांट के बाद उसे शरीर ने स्वीकार कर लिया है या नहीं इसकी पुष्टि करता है।
  • मायोकार्डिटिस (हृदय की मांसपेशियों की सूजन) या कार्डियोमायोपैथी या कार्डियक अमाइलॉइडोसिस जैसे कुछ अन्य हार्ट डिसीज़ का निदान करता है। यदि इकोकार्डियोग्राम, ईकेजी, या छाती के एक्स-रे जैसे सामान्य नैदानिक उपकरण सहायक नहीं होते या मरीज की हार्ट कंडिशन बिना किसी स्पष्ट कारण के खराब हो रही है। हार्ट बायोप्सी में 10% -20% मामलों में विशिष्ट निदान को सही ढंग से बताता है।

हार्ट ट्रांस्प्लांट के बाद रिजेक्शन के संकेतों पर नज़र रखने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जाती है।

आपका डॉक्टर इस प्रक्रिया की सलाह देगा यदि आप में यह संकेत दिखते हैंः

  • एल्कोहलिक कार्डियोमायोपैथी
  • कार्डिएक अमाइलॉइडोसिस
  • कार्डियोमायोपैथी
  • हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी
  • इडियोपैथिक कार्डियोमायोपैथी
  • इस्केमिक कार्डियोमायोपैथी
  • मायोकार्डिटिस
  • पेरीपार्टम कार्डियोमायोपैथी
  • रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी

और पढ़ें : Testicular biopsy: टेस्टिक्युलर बायोप्सी क्या है?

एहतियात/चेतावनी

हार्ट बायोप्सी (Heart Biopsy) से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

आपको प्रक्रिया से पहले एक सहमति फॉर्म पर साइन करना होगा जिसमें बायोप्सी से जुड़े जोखिमों के बारे में लिखा होता है। हालांकि अनुभवी डॉक्टरों के साथ जटिलताओं की गुंजाइश कम रहती है।

इसके साथ कुछ जोखिम जुड़े हैंः

बायोप्सी वाली जगह पर आपको थोड़ा दबाव महसूस होगा। लंबे समय तक लेटे रहने के कारण आपको थोड़ी असुविधा भी हो सकती है। अगर आपको हार्ट बायोप्सी के जोखिम के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप टेस्ट से पहले ही विशेषज्ञ से जानकारी ले सकते हैं। आपको डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम पूरी कोशिश करती है कि जोखिम कम से कम हो। अधिक जोखिम की संभावना कुछ लोगों के साथ रहती है लेकिन सब के साथ नहीं।

प्रक्रिया

हार्ट बायोप्सी (Heart Biopsy) के लिए कैसे तैयारी करें?

  • बायोप्सी आमतौर पर अस्पलात या अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर हो सकती है। साधारणतयः आपको बायोप्सी के दिन ही अस्पताल आना होता है, लेकिन कुछ मामलमों में बायोप्सी से पहले रात को एडमिट भी होना पड़ सकता है।
  • आप कुछ भी पहनकर अस्पताल जा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा की गहने और महंगी चीजें घर पर ही रख दें। प्रक्रिया के दौरान आपको अस्पताल का गाउन पहनना होगा।
  • प्रक्रिया के पहले आपको क्या खाना-पीना है और क्या नहीं इस बारे में डॉक्टर या नर्स आपको जानकारी दे देंगे। आमतौर पर प्रक्रिया से 6-8 घंटे पहले कुछ भी खाना या पीना नहीं होता हैः
  • अपने डॉक्टर से पूछ लें कि हार्ट बायोप्सी के दिन आपको कौन सी दवा लेनी है। साथ ही यदि आप पहले से कोई न्यूट्रिशन सप्लीमेंट या हर्बल दवा ले रहे हैं तो उसके बारे में डॉक्टर को बताएं। कृपया, अपने साथ सभी दवाओं और खुराक की लिस्ट ले जाएं तो आप अभी खा रहे हैं।
  • यदि आपको डायबिटीज की समस्या है तो डॉक्टर से पूछें कि टेस्ट वाले दिन आपको दवा कैसे लेनी है। साथ ही किसी चीज़ से यदि एलर्जी है तो इस बारे में डॉक्टर या नर्स को अवश्य जानकारी दे।
  • टेस्ट के बाद आपको किसी के साथ घर जाना होगा इसलिए किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को साथ लाएं।
  • यदि आप डेंचर या सुनने वाली मशीन लगाते हैं तो उस दिन इन्हें भी साथ में लाएं। यदि चश्मा लगाते हैं तो वह भी लेकर आएं।

हार्ट बायोप्सी (Heart Biopsy)की प्रक्रिया है?

हार्ट बायोप्सी प्रक्रिया में 30 से 60 मिनट लगते हैं। हालांकि, इसकी तैयारी और रिकवरी का समय जोड़ने पर यह और ज्यादा हो जाएगा। आप प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी दिन घर जा सकते हैं।

अस्पताल का गाउन पहनने के बाद नर्स आपकी बांह पर एक इन्ट्रावेनस लाइन लगाती है जिसके ज़रिए प्रक्रिया के दौरान दवा और सलाइन दिया जाता है।

हार्ट बायोप्सी प्रक्रिया के दौरान आपको टेबल पर पीठ के बल लेटना होगा। कमरे में कई बड़े कैमरा मॉनिटर लगे होते हैं।

हार्ट बायोप्सी प्रक्रिया के दौरान आपको हल्का बेहोश करने के लिए दवा दी जाती है, लेकिन आप जगे ही रहते हैं।

गर्दन के हिस्से को सुन्न करने के लिए लोकल एनेस्थेटिक का इस्तेमाल किया जाता है। गर्दन में चीरा लगाकर एक पतली प्लास्टिक की ट्यूब ब्लड वेसल (रक्त वाहिका) में डाली जाती है। एक बायोप्टम को उसी ट्यूब के ज़रिए डालकर दाहिने वेंट्रिकल में पिरोया जाता है। एक्स-रे, जिसे फ्लोरोस्कोपी कहा जाता है की मदद से बोयोप्टम को सही जगह पर पहुंचाया जाता है।

बायोप्टम का इस्तेमाल हार्ट मसल्स का सैंपल लेने के लिए किया जाता है। हर सैंपल पिन की नोक की साइज़ को होता है।

जब सैंपल ले लिया जाता है तो कैथेटर और प्लास्टिक ट्यूब निकाल ली जाती है और ब्लीडिंग रोकने के लिए उस हिस्से को थोड़ा दबाकर रखा जाता है।

और पढ़ें : Myelogram: मायलोग्राम टेस्ट क्या है?

हार्ट बायोप्सी (Heart Biopsy) प्रक्रिया के बाद क्या होता है?

हार्ट बायोप्सी प्रक्रिया खत्म होने के बाद डॉक्टर आपको बताएगा कि घाव वाली जगह की देखभाल कैसे करनी है और कब आप अपनी नियमित दिनचर्या शुरू कर सकते हैं।

हार्ट बायोप्सी का परिणाम आ जाने के बाद डॉक्टर इस बारे में आपसे चर्चा करेगा। यदि परिणाम निगेटिव आते हैं तो इसका मतलब है कि मूल्यांकन के लिए निकाले गए हार्ट टिशू सामान्य हैं। पॉज़िटिव परिणाम का मतलब हो सकता है कि हार्ट फेलियर के कारणों का पता चल गया, जैसे कि संक्रमण के कारण सूजन।

यदि हार्ट ट्रांस्पलांट के लिए बायोप्सी की गई है तो इसका मतलब है कि कोशिकाएं इसे स्वीकार नहीं कर रहीं।

हार्ट बायोप्सी के बारे में किसी तरह का प्रश्न होने पर और उसे बेहतर तरीके से समझने के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें: Breast biopsy: ब्रेस्ट बायोप्सी क्या है?

परिणामों को समझें

मेरे परिणामों का क्या मतलब है?

मायोकार्डियल बायोप्सी के परिणाम डॉक्टर को बताएंगे कि हार्ट मसल्स में किसी तरह की क्षति हुई है या नहीं। असामान्य बायोप्सी परिणाम के लिए कई कारण ज़िम्मेदार हो सकते हैं:

  • लंबे समय तक शराब पीने से हृदय को नुकसान
  • कार्डिएक ऐमाइलॉइडॉसिस
  • विभिन्न प्रकार की कार्डियोमायोपैथी
  • मायोकार्डिटिस
  • हार्ट ट्रांस्पलांट का रिजेक्शन

और पढ़ें : Iron Test : आयरन टेस्ट क्या है?

उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अगर आपको हार्ट बायोप्सी प्रक्रिया से संबंधिक प्रश्न की जानकारी चाहिए तो बेहतर होगा कि आप विशेषज्ञ से जानकारी लें। यदि आपकी हार्ट मसल्स क्षतिग्रस्त है तो इसके कारण के आधार पर इलाज का तरीका अलग-अलग हो सकता है। सभी लैब और अस्पताल के आधार पर हार्ट बायोप्सी की सामान्य सीमा अलग-अलग हो सकती है। परीक्षण परिणाम से जुड़े किसी भी सवाल के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

 

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Heart Biopsy.my.clevelandclinic.org/services/heart/diagnostics-testing/invasive-testing/myocardial-biopsy. Accessed May 11, 2018.

Heart Disease and the Heart Biopsy.hopkinsmedicine.org/healthlibrary/test_procedures/cardiovascular/right_heart_catheterization_with_heart_tissue_biopsy_135,41/  Accessed May 11, 2018.

Myocardial biopsy. https://medlineplus.gov/ency/article/003873.htm. Accessed May 11, 2018.

Cardiac Biopsy/Monitoring. https://stanfordhealthcare.org/medical-treatments/h/heart-transplant/what-to-expect/cardiac-biopsy-monitoring.html. Accessed May 11, 2018.

Heart biopsy. https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/heart-transplant/multimedia/heart-biopsy/img-20206822. Accessed May 11, 2018.

Current Version

09/11/2021

Kanchan Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Surender aggarwal


संबंधित पोस्ट

Gamma-Glutamyl Transpeptidase (GGT) Test : जीजीटी टेस्ट क्या है?

Ferritin Test: फेरिटिन टेस्ट क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/11/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement