बीमारी में एक्सरसाइज: स्टफी नोज होने पर भी कर सकते हैं एक्सरसाइज
स्टफी नोज की परेशानी से असहजता और चिढ़चिढ़ापन हो सकता है। अगर स्टफी नोज के साथ खांसी, चेस्ट कंजेशन भी है तो वर्कआउट से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए, लेकिन अगर व्यक्ति नेजल कंजेशन का अनुभव कर रहा है तो एक्सरसाइज की जा सकती है। यहां तक कि कुछ एक्सरसाइज नेजल पैसेज को ओपन करने में मदद करती हैं ताकि आप आसानी से सांस ले सकें।
यदि आप अन्य लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं जो अक्सर सामान्य सर्दी से जुड़े होते हैं, जैसे थकान (Fatigue) और कंजेशन (Congestion) तो अपने सामान्य व्यायाम की तीव्रता को कम करने पर विचार करें।
और पढ़ें: हार्ट अटैक के बाद बैलेंस एक्सरसाइजेज की जा सकती है नहीं?
कौन सी बीमारी में एक्सरसाइज (Exercising during sickness) करने की सिफारिश नहीं की जाती
जैसे कि आप जान चुके हैं कि माइल्ड कोल्ड और कान में दर्द होने पर एक्सरसाइज करने का कोई नुकसान नहीं है, लेकिन नीचे बताए जा रही कंडिशन में एक्सरसाइज करना रिकमंड नहीं किया जाता।
बीमारी में एक्सरसाइज: फीवर (Fever)

जब आपको फीवर होता है तो आपकी बॉडी का तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है। बुखार के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आम तौर पर यह बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन की वजह से होता है। बुखार की वजह से कमजोरी, डीहायड्रेशन, मांसपेशियों में दर्द और भूख की कमी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। फीवर के दौरान एक्सरसाइज करने से डीहायड्रेशन बढ़ जाता है जिससे बुखार और बिगड़ सकता है। इसके साथ ही बुखार की वजह से मांसपेशियों की स्ट्रेंथ और एंड्यूरेंस कम हो जाती है जिससे चोट लगने का भी रिस्क होता है। इसलिए फीवर में एक्सरसाइज करना स्किप कर देना चाहिए।
बीमारी में एक्सरसाइज: लगातार खांसी होना (Frequent cough)
कभी-कभार आना खांसी बॉडी के एयरवेज में इरिटेंट्स या फ्लूइड की प्रतिक्रिया होती है और यह बॉडी को हेल्दी रखने में मदद करती है। हालांकि लगातार खांसी आना रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (Respiratory infection) के संकेत हो सकता है जिसमें निमोनिया (Pneumonia) भी शामिल है। कभी-कभार हल्की खांसी होना जिम छोड़ने का कारण नहीं बन सकती है, लेकिन अगर आपको लगातार खांसी आ रही है तो वर्कआउट को स्किप करना ही सही होगा। लगातार खांसी से गहरी सांस लेना मुश्किल हो सकता है, खासकर जब व्यायाम के दौरान आपकी हृदय गति बढ़ जाती है। इससे आपको सांस लेने में तकलीफ और थकान होने की संभावना बढ़ जाती है।
खांसी होने पर जिम जाने से बचें, क्योंकि आप साथी जिम जाने वालों को उन कीटाणुओं के संपर्क में आने का जोखिम दे रहे हैं जो आपकी बीमारी का कारण बने। साथ ही अगर एक्सरसाइज के दौरान आपकी खांसी हो रही है तो यह अस्थमा का संकेत हो सकता है। अगर यह बनी रहती है तो डॉक्टर से मिलें।