और पढ़ें: हार्ट अटैक और ब्रेस्ट कैंसर का भी हो सकता है कनेक्शन, ऐसा नहीं सोचा होगा आपने
हार्ट अटैक के बाद बैलेंस एक्सरसाइज या किसी अन्य एक्सरसाइज की शुरुआत कैसे करें?
किसी भी एक्सरसाइज को शुरू करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकि हर एक्टिविटी सभी को सूट नहीं करती। हार्ट अटैक के बाद कार्डिएक रिहेबिलिटेशन (Cardiac rehabilitation) आपके ट्रीटमेंट प्लान में उपलब्ध है तो इसकी मदद लेना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। यह एक मेडिकली सुपरवाइज्ड प्रोग्राम है जो हार्ट अटैक के बाद रिकवर होने में मदद करता है। 3 से 6 महीने का यह प्रोग्राम में मरीज को बताया जाता है कि हार्ट अटैक के बाद बैलेंस एक्सरसाइज (Balance Exercise After Heart Attack) या कोई भी व्यायाम सुरक्षित रूप से कैसे शुरू करें और दूसरे कार्डिएक इवेंट को रोकने के लिए क्या करें। अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग कार्डियक रिहैब में भाग लेते हैं, उनमें 30 प्रतिशत कम घातक हृदय घटनाएं होती हैं।
अगर मरीज कार्डिएक रिहेब नहीं जाता है तो वह अपने डॉक्टर की मदद से जेंटल एक्सरसाइज शुरू कर सकता है। वैसे हार्ट के लिए एरोबिक और स्ट्रेंथ दोनों प्रकार की एक्सरसाइज अच्छी बताई गईं हैं, लेकिन हार्ट अटैक के बाद इनकी तरफ धीरे-धीरे बढ़ना चाहिए। हार्ट अटैक के बाद बैलेंस एक्सरसाइज या किसी प्रकार की एक्सरसाइज शुरू करने से पहले निम्न बातों का ध्यान रखें।
शुरुआत वॉक (Walk) से करें
हार्ट अटैक के बाद बैलेंस एक्सरसाइज (Balance Exercise After Heart Attack) के पहले आप वॉक से शुरुआत कर सकते हैं। रिकवरी के दौरान यह अच्छी एक्सरसाइज साबित हो सकती है। यह एरोबिक एक्सरसाइज है जो कि हार्ट के लिए अच्छी है, लेकिन कम स्ट्रेसफुल है। इसकी शुरुआत रोड, इंडोर वॉकिंग ट्रेक से करें।
धीरे-धीरे ट्रेक पर आएं
पहले हफ्ते आप 5 मिनट वॉक कर सकते हैं। दूसरे हफ्ते तक इसको बढ़ाकर 10 मिनट किया जा सकता है और 6 हफ्ते के बाद इसे 30 मिनट किया जा सकता है। एक मरीज रनर है तो 30 मिनट तक पहुंचने के बाद धीमी जॉगिंग शुरू करें। शुरू से अंत तक आपकी वॉक एक ही स्पीड (धीमी) होनी चाहिए। वर्कआउट के बाद स्ट्रेचिंग जरूर करें। 6 हफ्ते के बाद डॉक्टर की सलाह पर दूसरी एक्सरसाइज जैसे कि स्विमिंग, प्लेइंग एड कर सकते हैं। हाय इंटेंसिटी कार्डियो और हेवी लिफ्टिंग को अवॉइड करें।
और पढ़ें: डायबिटीज और हार्ट फेल्योर में क्या संबंध है? बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
कार्डिएक वार्निंग साइन (Cardiac Warning Signs) कौन से हैं?

अगर एक्सरसाइज करते वक्त आपको निम्न से कोई संकेत दिखाई देते हैं, तो एक्सरसाइज को बंद करके डॉक्टर से संपर्क करें।