हार्ट पेशेंट में सोडियम का कम उपयोग में लो सोडियम सॉल्ट भी है विकल्प (Low sodium salt is also an option)
जो लोग कम नमक वाला खाना नहीं खा पर रहे हैं, तो उनके लिए लो-सोडियम नमक एक अच्छा विकल्प है। बाजार में आपको लो सोडियम सॉल्ट अलग से मिल जाएगा। इसका स्वाद बिल्कुल नमक जैसा ही होता है, हां बस इसमें सोडियम क्लोराइड की अधिकांश मात्रा को पोटैशियम सॉल्ट से बदल दिया जाता है। जिससे स्वाद भी मिल जाता है ओर नुकसान भी नहीं होता है।
और पढ़ें : एक्सरसाइज के बारे में ये फैक्ट्स पढ़कर कल से ही शुरू कर देंगे कसरत
हार्ट पेशेंट के लिए कम नमक वाले फूड ऑप्शन (Low salt food options for heart patients)
हार्ट पेशेंट में सोडियम का कम उपयोग उनकी जान काे बचा सकता है। यदि आप हार्ट के मरीज हैं, तो आप इस तरह के फूड का चुनाव करें, जिनमें शामिल हैं:
- फ्रूट चाट में आपन नमक की जगह नीबू डालकर खाएं।
- आप बाजार के सॉस या सीजनिंग के उपयोग से बचें। इसमें भी सोडियम अधिक होता है।
- बेकन, हॉट डॉग, सॉसेजऔर हैम जैसे प्रोसेस्ड मीट में सोडियम की मात्रा अधिक होती है। ऐसे पेक्ड फूड से बचें। यदि यह पैक्ड में 5% सोडियम या उससे कम का DV उपलब्ध है, तो देख सकते हैं।
- रोस्टेड दलिया एक अच्छा हेल्दी ऑप्शन है। आप इन्हें फल या नट्स के साथ तैयार कर सकते हैं। जिसमें आपको नमक की कमी महसूस नहीं होगी। यदि आप डायबिटीज पेशेंट है, तो नमक का चुनाव सोच समझकर करें।
- स्नैक्स में अनसाल्टेड पॉपकॉर्न, क्रैकर्स, प्रेट्जेल और नट्स शामिल हैं। इसका चुनाव भी आप कर सकते हैं।
- दूध, दही और कई अन्य डेयरी उत्पादों में स्वाभाविक रूप से नमक की मात्रा कम होती है। आप इसे भी चुन सकते हैं।
- साल्सा, सलाद ड्रेसिंग, सोया सॉस और अन्य मसालों के स्टोर से खरीदे गए पैक्ड आइटम में हाय सोडियम हो सकता है। वहां पर भी लेबल का ध्यान जरूर रखें।
और पढ़ें: Arteriosclerosis: बचना है हार्ट की इस बीमारी से, तो आज से अपनाएं हेल्दी लाइफस्टाइल!
हार्ट पेशेंट के लिए लो सोडियम डायट अपनाने के अन्य तरीके (Other ways to adopt a low sodium diet for heart patients):
आप अपने डायट में सोडियम की कमी को पूरा करने के लिए कुछ अन्य उपाय भी अपना सकते हैं, जिनमें शामिल हैं, जैसे कि खाने में हर्ब और मसालों का उपयोग करें। यह हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है। स्वाद के लिए आप काली मिर्च, ऑलस्पाइस, अदरक, इलायची, सोआ, करीपत्ता और इलायची का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा खाने में ऊपर से अलग से कच्चा नमक डालने से बचें। यह हार्ट वालों के लिए जहर की तरह हाेता है। यदि आपको खाने में बहुत अधिक सोडियम लेंगे, तो उसे तुरंत छोड़ दें, न खाएं। नहीं तो यह दिल की विफलता वाले लोगों के लिए समस्या पैदा कर सकता है। अपने सोडियम स्तर को प्रतिदिन ट्रैक करें: ट्रैक करने में आपकी सहायता के लिए आप ऑनलाइन वर्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, या बस अपने स्मार्टफोन पर या पेंसिल और पेपर के साथ नोट्स रख सकते हैं। कम नमक के सेवन के साथ शुरूआत में आपको समय जरूर लगेगा, शायद लगभग 6 से 8 सप्ताह का समय लग सकता है। लेकिन हर दिन छोटे-छोटे बदलाव करें और खुद के साथ धैर्य रखें। फिर धीरे-धीरे आपको इसकी आदत हो जाएगी।