और पढ़ें: हायपरटेंशन बन सकता है कंजेस्टिव हार्ट फेलियर की वजह, आज से ही शुरू कर दें इस पर नजर रखना
एंडोक्रिनोलोजिस्ट (Endocrinologist)
एंडोक्रिनोलॉजिस्ट (Endocrinologist) विशेषतौर पर हॉर्मोनल प्रॉब्लम (Hormonal problem), डायबिटीज और हायपरटेंशन आदि अन्य स्थितियों का इलाज करते हैं। जो अंतःस्रावी तंत्र को प्रभावित करते हैं। इस प्रणाली में विभिन्न ग्रंथियां शामिल होती हैं जो शरीर में हॉर्मोन का निमार्ण करती हैं। एंडोक्रिनोलॉजिस्ट हॉर्मोनल सिस्टम से संबंधित स्थितियों का इलाज करते हैं जैसे:
और पढ़ें: स्टेरॉइड इंड्यूस्ड डायबिटीज: दवाओं के उपयोग से होने वाली डायबिटीज, क्या जानते हैं इसके बारे में?
गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट (Gastroenterologist)
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट (Gastroenterologist), पाचन तंत्र संबंधित कई समस्याओं का समाधान करते हैं। इसमें अन्नप्रणाली, अग्न्याशय (pancreas), पेट, यकृत, छोटी आंत और पित्ताशय शामिल हैं। गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट एंडोस्कोपी, सिग्मोइडोस्कोपी (Sigmoidoscopy) और कोलोनोस्कोपी जैसी प्रक्रियाएं भी करते हैं। गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट को आंतरिक चिकित्सा या बाल रोग में प्रशिक्षण की भी आवश्यकता होती है।
और पढ़ें: गैस्ट्रोइंटेराइटिस से हैं परेशान, तो ये दवाईयां दे सकती हैं आपको राहत
नेफ्रोलॉजिस्ट (Nephrologist)
एक नेफ्रोलॉजिस्ट किडनी की देखभाल और किडनी को प्रभावित करने वाली स्थितियों के इलाज के लिए होते हैं। जिन स्थितियों का वे इलाज कर सकते हैं उनमें शामिल हैं:
- गुर्दे की बीमारी (kidney disease)
- किडनी फेल होने पर (kidney failure)
- मधुमेह (Diabetes)
- गुर्दे की पथरी (Kidney stones)
- उच्च रक्तचाप (Hypertension)
और पढ़ें: डायबिटिक नेफ्रोपैथी में एंजियोटेंसिन रिसेप्टर ब्लॉकर्स : कितनी कारगर हैं ये दवा?
ईएंटी विशेषज्ञ (ENT specialist)
ईएनटी डॉक्टर साइनस (sinus), गले, टॉन्सिल, कान, मुंह, सिर और गर्दन की समस्याओं (Neck Problem) का इलाज करते हैं। कुछ ईएनटी डॉक्टर की स्पेशलिटी होती है, जैसे कि बाल रोग या राइनोलॉजी, जो नाक और साइनस को इलाज करते हैं।
न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist)
एक न्यूरोलॉजिस्ट नसों, रीढ़ और मस्तिष्क से जुड़ी कई बीमारियों का इलाज करते हैं। लोग इसके लिए एक न्यूरोलॉजिस्ट देख सकते हैं:
- अल्जाइमर रोग
- पार्किंसंस रोग
- मल्टीपल स्क्लेरोसिस
- नयूरोपैथी
- चोट
- माइग्रेन
और पढ़ें: पैंक्रियाटिक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर: कुछ ऐसे संभव है इस रेयर ट्यूमर का उपचार!
कैंसर चिकित्सा (Cancer Specialist)
ऑन्कोलॉजिस्ट कैंसर और उसके लक्षणों का इलाज करते हैं। कैंसर के उपचार के दौरान, एक व्यक्ति की देखभाल टीम में कई प्रकार के स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर हो सकते हैं। कुछ प्रकार के कैंसर
- विशिष्ट कैंसर उपचार
- कैंसर से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं
और पढ़ें: Cancer: कैंसर क्या है? जानें शुरू से लेकर अखिर तक, कैंसर से जुड़ी हर जानकारी!
सामान्य सर्जन (General Surgeon)
सामान्य सर्जन कई अंगों और शारीरिक प्रणालियों पर सर्जिकल प्रक्रियाएं करते हैं। उनके पास निम्न के रोगों में प्रशिक्षण हो सकता है:
- पेट
- स्तन
- अंतःस्त्रावी प्रणाली
- जठरांत्र प्रणाली
इस तरह से आपने जाना कि कौन सी बीमारी होने पर किस स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास जाना चाहिए। कोई गंभीर समस्या होने पर हमेशा स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास ही जाना चाहिए। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से सपंर्क करे।