ये लक्षण कोरोना वायरस के हैं, जो कुछ हद तक डेंगू के लक्षणों से मिलते हैं। ऐसे में डेंगू और कोरोना वायरस में अंतर समझने के लिए आर्टिकल में आगे पढ़ें।
और पढ़ें : जानलेवा हो सकता है डेंगू हेमरेज फीवर, जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार डेंगू और कोरोना वायरस में अंतर इस प्रकार हैं –
डेंगू और कोरोना वायरस में अंतर 1: डेंगू गंदी या पानी स्टोर होने वाली जगहों पर एडीज मच्छरों के काटने की वजह से होने वाली बीमारी है, बल्कि कोविड-19 का खतरा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में वायरस SARS-CoV-2 (virus SARS-CoV-2) की वजह से होता है।
डेंगू और कोरोना वायरस में अंतर 2: डेंगू का बुखार 5 से 7 दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन कोविड-19 से इंफेक्टेड व्यक्ति को 14 दिनों से ज्यादा वक्त ठीक होने में लगता है और इसके बाद कमजोरी अत्यधिक होती है।
डेंगू और कोरोना वायरस में अंतर 3: डेंगू होने पर सांस लेने में परेशानी महसूस नहीं होती है, लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों को सांस लेने में कठिनाई होती है।
डेंगू और कोरोना वायरस में अंतर 4: डेंगू की गंभीर स्थिति होने पर नाक, मसूड़े, स्टूल या उल्टी के दौरान खून आने लगता है, वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों में ब्लीडिंग की समस्या नहीं होती है।
डेंगू और कोरोना वायरस में अंतर 5: डेंगू के मरीजों का चेहरा सुस्त पड़ने लगता है, जबकि कोविड-19 इंफेक्टेड व्यक्ति का चेहरा सुस्त पड़ने के साथ-साथ पीला पड़ने लगता है।
डेंगू और कोरोना वायरस में अंतर 6: डेंगू के मरीजों का बॉडी टेम्प्रेचर बढ़ता है यानी तेज बुखार होता है, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार के साथ-साथ ठंड भी लगती है।
डेंगू और कोरोना वायरस में अंतर 7: डेंगू पेशेंट्स को सिरदर्द के साथ-साथ आंखों में भी दर्द होता है, लेकिन कोरोना के मरीजों में सर्फ सिरदर्द की परेशानी होती है।
डेंगू और कोरोना वायरस में अंतर 8: डेंगू पेशेंट्स को खाना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन उन्हें स्वाद का अंदाजा रहता है। वहीं कोरोना के मरीजों को स्वाद नहीं आना (Loss of test) या स्मेल नहीं आने जैसी परेशानी होती है।
डेंगू और कोरोना वायरस में अंतर 9: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में सांस लेने में परेशानी बढ़ती जाती है और ऑक्सिजन लेवल कम होता जाता है। वहीं डेंगू के मरीजों में ऐसी समस्या नहीं देखी जाती है।
और पढ़ें : आपकी लापरवाही बन सकती है वायरल इंफेक्शन का कारण! जरूरी है ये खास जानकारी
डेंगू (Dengue), कोरोना वायरस (Coronavirus) या किसी भी अन्य बीमारी के दौरान पैनिक की स्थिति ना बनायें और अभी की स्थिति में बिल्कुल भी पैनिक ना हों। अस्पताल की स्थितियों से हमसभी वाहकीफ हैं कि कोरोना वायरस से संक्रमित पेशेंट्स को हॉस्पिटल में एडमिशन मिलने में भी परेशानी हो रही है, क्योंकि मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं डॉक्टर्स भी लोगों से यही अपील कर रहें हैं कि जितना संभव हो घर पर ही रहें। इसलिए अगर ऐसी स्थिति में आपको बुखार होता है या ऐसी ही कोई अन्य शारीरिक परेशानी होती है, तो सबसे पहले डॉक्टर से ऑनलाइन या फोन पर बात करें। अपने लक्षणों को बताएं और उनके द्वारा प्रिस्क्राइब की गई दवाओं का सेवन करें।
कहते हैं जल्दबाजी का काम ठीक नहीं होता है। वैसे ही अगर महामारी के वक्त में आप परेशान होंगे, तो आपकी शारीरिक परेशानी और मानसिक परेशानी दोनों ही बढ़ेगी। इसलिए डॉक्टर से कंसल्ट करें और डॉक्टर द्वारा बताये गए निर्देशों का पालन करें और बीमारी कोई भी हो लापरवाही थोड़ी सी भी ना करें।
नोट: अगर आपको डॉक्टर डेंगू टेस्ट (Dengue Test) या कोविड-19 टेस्ट (Coronavirus Test) करवाने की सलाह देते हैं, तो इसे टाले नहीं और जल्द से जल्द टेस्ट करवाएं। ध्यान रखें डेंगू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने वाली बीमारी नहीं है, बल्कि कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्तियों में तेजी से फैलता है।
डेंगू से जुड़ी जानकारियों के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलें और अपनी नॉलेज बढ़ाएं।
और पढ़ें : Airborne infections: खुली हवा में सांस लेना आपको कर सकता है बीमार!
अगर आप डेंगू और कोरोना वायरस में अंतर (Difference between Dengue and Coronavirus) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हालांकि अगर आप डेंगू या कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, तो डरे नहीं, बल्कि जल्द से जल्द विशेषज्ञों से समझें। क्योंकि समझदारी से किसी भी बीमारी को आसानी से मात दी जा सकती है।
स्वस्थ रहने के लिए अपने वातावरण को साफ रखें और नियमित योगासन करें। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें और योगासन को समझें।