इस समस्या से संबंधित कुछ पुरुषों पर किए गए अध्ययन के मुताबिक 15 प्रतिशत पुरुषों के वीर्य में यह वायरस पाया गया है। वीर्य के माध्यम से COVID -19 के सेक्शुअल ट्रांसमिशन की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन डॉक्टर यह सलाह देते हैं कि अगर किसी पुरुष को यह संक्रमण है या वो इस स्थिति से रिकवर कर रहा है तो सेक्स से परहेज करें या कंडोम का प्रयोग करें।

क्या कोविड-19 के इस समय में कंसीव करना सुरक्षित है?
कोविड-19 का फर्टिलिटी पर प्रभाव से ज्यादा जरूरी है, इस प्रश्न का उत्तर जानना। हालांकि डॉक्टर इस स्थिति में महिला के गर्भवती होने को सुरक्षित मानते हैं लेकिन कुछ मेडिकल स्थितियां जैसे डायबिटीज, हाय ब्लड प्रेशर या मोटापा आदि इस स्थिति में जोखिम को बढ़ा सकती है।
कोविड का फर्टिलिटी पर किस तरह से प्रभाव पड़ सकता है?
कोविड के कुछ लक्षण जैसे बुखार रिट्रीवड़ अंडाणु की मात्रा, प्रजनन उपचार या आईवीएफ चक्र की लेंथ, या जरूरत दवा की मात्रा को प्रभावित कर सकता है। लेकिन अभी, इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि कोरोना वायरस का किसी महिला की प्रजनन क्षमता पर कोई दीर्घकालिक प्रभाव पड़ता है।
Quiz: कोविड-19 से प्रोटक्शन के लिए इन बातों का रखना चाहिए ध्यान, अगर है जानकारी तो खेलें क्विज
अगर आप फर्टिलिटी या IVF ट्रीटमेंट करा रहे हैं तो आपको कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करना चाहिए
हालांकि इस बात के पर्याप्त सुबूत मौजूद नहीं हैं कि कोविड-19 का फर्टिलिटी पर प्रभाव पड़ता है। लेकिन अगर आप फर्टिलिटी या IVF ट्रीटमेंट करा रहे हैं। तो आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि आप किसी भी जोखिम से बच सकें। आपको हर समय इन सावधानियों को बरतना चाहिए:
- 3 से 6 फीट की सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
- घर से बाहर निकलते हुए हमेशा मास्क लगाएं।
- जिस क्लिनिक में आप अपना इलाज करा रहे हैं, वहां नियमों का पालन करें जैसे टेम्प्रेचर की जांच और सोशल डिस्टेंसिंग आरोग्य सेतु एप डाउनलोड का उपयोग आदि।
- बिना किसी काम या मतलब के घर से बाहर निकलने से बचे।
- लगातार अपने हाथों साबुन और पानी से धोएं या सेनेटाइज करते रहें।

- यूज्ड सर्फेस को बार-बार साफ करें।
- अपने मुंह, नाक और आंखों को बार-बार छूने से बचें।
और पढ़ें : किन मेडिकल कंडिशन्स में पड़ती है आईवीएफ (IVF) की जरूरत?
अगर आप फर्टिलिटी या IVF ट्रीटमेंट करा रहे हैं तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें कि आपको क्या करना चाहिए। फर्टिलिटी या IVF ट्रीटमेंट के दौरान आपको वैक्सीन लेनी चाहिए या नहीं, कोविड-19 का फर्टिलिटी पर प्रभाव पड़ेगा या नहीं आदि के बारे में पूरी तरह से निश्चिन्त होने के लिए डॉक्टर का मार्गदर्शन लें। हालांकि, इस महामारी के दौरान भी यह सब पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन फिर भी पूरी प्रीकॉशन्स लेना सुनिश्चत करें। कोरोना वायरस की वजन से IVF ट्रीटमेंट को टालने से बचे, इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं। महामारी के इस दौर में भी आप यह उपचार ले सकते हैं।