अपने आसपास आपने बहुत से ऐसे कपल्स को देखा होगा, जो लेट शादी के बाद जब बच्चे की प्लानिंग करते हैं तो कंसीव नहीं कर पातें या दूसरी तरह समस्याओं को सामना करना पड़ता है। दरअसल, डॉक्टर्स भी मानते हैं कि 35 साल की उम्र के बाद बच्चे की प्लानिंग करने में मुश्किलें आती हैं, इसका साफ मतलब है कि उम्र और फर्टिलिटी (Age and Fertility) एक-दूसरे से संबंधित है। ऐसा नहीं है कि 30 या 40 की उम्र में कोई कपल्स माता-पिता नहीं बन सकते, लेकिन इतना जरूर है कि इसकी संभावना कम हो जाती है। उम्र और फर्टिलिटी (Age and Fertility) एक-दूसरे से कैसे संबंधित है जानिए इस आर्टिकल में।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें