दूसरी प्रेग्नेंसी में आपको पहले से ही कई बातों की जानकारी होती है। हो सकता है कि घर-परिवार में आपका ज्यादा ख्याल अब न रखा जा रहा हो। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान घर में भी सबको पता होता है कि आप पहले से अधिक सजग हैं। प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में आपको लेबर पेन होने की जल्दी संभावना है। दूसरी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में आपको सजग रहने की जरूरत है।
और पढ़ें :5 फूड्स जो लेबर पेन को एक्साइट करने का काम करते हैं
दोनों बच्चों के लिए करनी होगी पहले से प्लानिंग
दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान आपको दोहरी जिम्मेदारी उठानी पड़ सकती है। आने वाले बच्चे के लिए शॉपिंग के साथ ही आपको पहले बच्चे के लिए तैयारी करनी पड़ेगी। जब दूसरा बच्चा पैदा होगा तो पहले बच्चे की देखरेख करने वाला भी कोई होना चाहिए। साथ ही जितने समय तक आप ठीक से चलने की स्थिति में नहीं हो जाती हैं, तब तक दूसरे बच्चे की जिम्मेदारी किसी भरोसेमंद को देना बेहतर रहेगा।
सेकेंड प्रेग्नेंसी में हुआ था अचानक से लेबर पेन
मुंबई की रहने वाली स्वाती अवस्थी हाउसवाइफ हैं। अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी या दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान के कुछ किस्सों को याद करते हुए कहती हैं कि, ‘सेकेंड प्रेग्नेंसी के दौरान मेरे मन में डर कम हो गया था। पहली बार जब मां बनी थी तो मन में बहुत सवाल थे कि सब कुछ कैसे मैनेज होगा। पहली प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे लेबर पेन नहीं हुआ था। ड्यू डेट के बाद मुझे डॉक्टर के पास जाना पड़ा था। सेकेंड प्रेग्नेंसी या दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे नौवें महीने की शुरुआत में अचानक से दर्द शुरू हो गया। ये मेरे लिए नया एक्सपीरियंस था। साथ ही सेकेंड प्रेग्नेंसी में मुझे ज्यादा दिक्कत का एहसास नहीं हुआ क्योंकि मुझे पता था कि शरीर में किस तरह के परिवर्तन हो सकते हैं। मेरी दोनों डिलिवरी सी-सेक्शन के माध्यम से हुई हैं। डिलिवरी के बाद का दर्द लगभग समान ही था।’
यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले इंफेक्शन हो सकते हैं खतरनाक, न करें इग्नोर
सेकेंड प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ जाती है जिम्मेदारी
अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए कानपुर की शशि शुक्ला कहती हैं कि, ‘सेकेंड प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली मां कई बातों के प्रति अवेयर रहती है, लेकिन सेकेंड प्रेग्नेंसी के दौरान जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। मेरा तीन साल का लड़का था जब मैं दोबारा प्रेग्नेंट हुई। सेकेंड प्रेग्नेंसी के दौरान पहले बच्चे का भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है। खुद का ध्यान और बच्चे का ध्यान रखते हुए थकावट भी ज्यादा महसूस होती है। सेकेंड डिलिवरी के वक्त मुझे कम दर्द का एहसास हुआ था। मेरे दोनों बच्चे नॉर्मल डिलिवरी से ही पैदा हुए हैं।’
यह भी पढ़ें : हेल्थ इंश्योरेंस से पर्याप्त स्पेस तक प्रेग्नेंसी के लिए जरूरी है इस तरह की फाइनेंशियल प्लानिंग
पहले बच्चे को करना पड़ा तैयार
मुंबई की रहने वाली वर्किंग मॉम देवयानी अपने सेकेंड बेबी का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहती हैं कि, ‘वर्किंग होने की वजह से मैंने सेकेंड बेबी के लिए थोड़ा लेट सोचा। तब मेरा पहला बच्चा पांच साल का था। प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे उसे इस बात के लिए तैयार करना पड़ा कि उसके साथ अब एक बेबी भी रहेगा। पहले उसे इन बातों को लेकर अजीब महसूस होता था और वो अपनी चीजें भी शेयर नहीं करना चाहता था। सेकेंड प्रेग्नेंसी या दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे चिंता ज्यादा थी। बाद में सब कुछ ठीक हो गया। मुझे पहला बच्चा सी-सेक्शन से हुआ था लेकिन दूसरा बच्चा नॉर्मल हुआ। मेरे लिए दूसरी प्रेग्नेंसी कम दर्दनाक थी।’
सेकेंड प्रेग्नेंसी से पहले अपनी आर्थिक स्थिति का ख्याल, घर का माहौल और शरीरिक जांच बहुत जरूरी है। दो बच्चों में तीन साल अंतर रखना बेहतर रहेगा। जब भी सेकेंड प्रेग्नेंसी प्लान करें, एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।