प्रेग्नेंसी और डिलिवरी के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम होता है नवजात बच्चे का चेकअप। जब बच्चा पैदा होता है तो पीडियाट्रिशियन बच्चे की ग्रोथ और डेवलपमेंट की जांच करते हैं। साथ ही वे पेरेंट्स को बच्चे के खाने, सोने और वैक्सिनेशन संबंधी बातों के बारे में भी जानकारी देते हैं। नवजात बच्चे का चेकअप जन्म के बाद ही शुरू हो जाता है। माता-पिता बच्चे के जन्म के बाद एक्साइटेड होते हैं और कामना करते हैं कि उनका बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो। बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको डॉक्टर से कुछ जरूरी बातों की जानकारी लेनी चाहिए और साथ ही डॉक्टर जो भी बेबी हेल्थ चेकअप कराने की सलाह दें, उन्हें नियमित रूप से कराना चाहिए। आज “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में जानते हैं कि नवजात बच्चे का चेकअप क्यों जरूरी है और कितने-कितने समय में ये बेबी हेल्थ चेकअप कराने चाहिए।