छोटे बच्चे अक्सर स्कूल जाते समय रोते हैं, क्योंकि उन्हें अपनी मां के बिना रहना पसंद नहीं होता है। इसलिए बच्चे के स्कूल के शुरूआती दिनों में पेरेंट्स को काफी तरह की दिक्कतें आती हैं। जब बात बच्चे की स्कूलिंग की आती है, तो कई पेरेंट्स को समझ में नहीं आता है कि वे क्या करें कि बच्चों का स्कूल जाना (Kid school first day) आसान हो सके। अचानक से बच्चे को घर से अलग दूसरे वातावरण में किस तरह ढ़ाला जाए। इस बारे में पांडिचेरी यूनिवर्सिटी से क्लिनिकल साइकोलॉजी में रिसर्च कर रही श्रेयसी सिंह कहती हैं कि बच्चों को पहली बार स्कूल भेजना हर पेरेंट्स के लिए चिंता का विषय होता है। अगर आप बच्चे का एडमिशन कराने जा रही हैं, तो उसके पहले कुछ खास बातों पर ध्यान दें।