शॉपिंग के फायदे यहां जानें (Benefits of shopping)
शॉपिंग के फायदे में से एक सबसे अच्छा फायदा है कि यह एक एक्सराइज की तरह है। आजकल की बिजी लाइफ स्टाइल में लोगों को एक्सरसाइज का भी टाइम नहीं मिलता। उनके लिए शॉपिंग एक अच्छी एक्सरसाइज है। वैसे भले ही आपको वॉक पर जाने में आलस आता होगा, लेकिन बात जब शॉपिंग की आती है तो आप मीलो दौड़ लगाकर जा सकते हैं। शॉपिंग मॉल हो या मार्केट खरीदारी के चक्कर में अच्छी खासी वॉक हो जाती है। जिससे बॉडी की स्ट्रेंथ बढ़ती है। इसके लिए मॉल की शॉपिंग एक बेहतर विकल्प है क्योंकि चाहे जनवरी की सर्दी हो या फिर जून की गर्मी मॉल के टेम्प्रेचर में कोई बदलाव नहीं होता। वहां आप आराम से जा सकते हैं।
और पढ़ें: डॉक्टर आंख, मुंह, से लेकर पेट, नाक, कान तक का क्यों करते हैं फिजिकल चेकअप
शॉपिंग के फायदे और स्ट्रेस
क्या आप जानते हैं कि शॉपिंग आपके स्ट्रेस को दूर करने में भी मददगार है क्योंकि जब आप मॉल में जाते हैं तो वहां की चकाचौंध, रंग बिरंगे कपड़े और हल्का -हल्का म्यूजिक आपके मूड को अच्छा बना देता है। वैसे भी कहते हैं कि अगर मन किसी बात से परेशान है तो खुद को बिजी रखना अच्छा होता है। तनाव को दूर करने के लिए शॉपिंग करने से मन बदल जाता है और आप बेहतर महसूस करते हैं। तनाव के कारण आप कई बीमारियों को न्योता देते हैं। शॉपिंग करने से तनाव तो छू मंतर होता ही है। साथ ही कई बीमारियों के होने का खतरा भी कम होता है। आगे पढ़ें कुछ ऐसे ही मजेदार शापिंग के फायदे
[mc4wp_form id=”183492″]
शॉपिंग से बढ़ती है एक्साइटमेंट
थोड़ा अजीब जरूर है पर दुकानदार ग्राहकों को अपनी दुकान की ओर आकर्षित करने लिए कई संभव प्रयास करते हैं जैसे की वॉर्म वेलकम, चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक, दुकान की सजावट में बेहतरीन रोशनी, चमकीले रंग और अट्रैक्टिव खुशबू का इस्तेमाल। कुल मिलाकर एक ऐसा माहौल तैयार हो जाता है जो आपके एक्ससाइटमेंट को बढ़ाने का काम करता है।
और पढ़ें: जानें शरीर में तिल और कैंसर का उससे कनेक्शन