हेपेटाइटिस एक ऐसा इंफेक्शन है, जिसकी वजह से हमारे लिवर को नुकसान होता है। क्षति पहुंचने की वजह से लिवर में घाव होने लगते हैं, जिसे सिरॉसिस (Cirrhosis) कहते हैं। ये घाव लिवर कैंसर का रूप भी ले सकते हैं। हेपेटाइटिस इंफेक्शन पांच प्रकार के होते हैं। जैसे- हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई। इनमें से हेपेटाइटिस ए, बी और सी बेहद सामान्य हैं। ये तीनों इंफेक्शन जानलेवा हैं। ऐसे में खुद का हेपेटाइटिस बी और सी से बचाव के लिए कुछ जानाकरी जानना बेहद जरूरी है।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें