अच्छी लाइफ स्टाइल बनाए रखें
हेपेटाइटिस बी छूने, हाथ मिलाने, किस करने आदि चीजों से नही फैलता है। बस ये संक्रमित व्यक्ति के खून या शरीर के अन्य द्रव्यों के संपर्क में आने से फैलता है।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान हैपेटाइटिस-बी (Hepatitis B) के खतरे और उपचार
इससे बचने के लिए करें ये उपाय
अपनी पर्सनल चीजें जैसे रेजर, ब्रश आदि चीजें किसी से शेयर न करें।
- ड्रग इक्युपमेंट सिरेंज आदि शेयर न करें
- टेटू गुदवाते वक्त खास ध्यान रखें
- सुरक्षित यौन संबंध बनाएं
हेपेटाइटिस-बी से बचाव के अन्य तरीके
किसी का ब्लड लेने से पहले उसकी जांच अच्छी तरह करवाएं।
अगर कोई व्यक्ति हेपेटाइटिस-बी के संक्रमण का शिकार बन गया है, तो 12 घंटे के भीतर उसे हेपेटाइटिस इम्यून ग्लोब्यूलिन (Hepatitis Immune Globulin (HBIG) या हेपेटाइटिस-बी की वैक्सीन दी जानी चाहिए।
हेपेटाइटिस से बचाव के लिए जरूरी है कि सही समय पर इसके लक्षण पहचान कर वैक्सीनेशन लेना। यदि सही समय पर वैक्सीनेशन नहीं कराया जाता है तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि कोई भी आशंंका होने पर तुरंत जरूरी जांच करा लें।
नए संशोधन की समीक्षा डॉ. प्रणाली पाटील द्वारा की गई
अगर आपको अपनी समस्या को लेकर कोई सवाल हैं, तो कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श लेना न भूलें।