सिजेरियन के बाद नींद आवश्यक है और इसके साथ ही सही स्लीपिंग पुजिशन से शरीर को आराम मिलने के साथ-साथ सर्जरी की जगह पर किसी तरह का दबाव या तनाव न के बराबर पड़ता है। ठीक पुजिशन में सोने से बिस्तर से नीचे उतरना आसान रहता है और नींद भी अच्छी आती है। इससे पेट की मांसपेशियों पर खिंचाव कम पड़ता है। इस आर्टिकल में हम सिजेरियन के बाद नींद लाने के टिप्स के साथ-साथ सिजेरियन के बाद नींद से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातों को समझेंगे।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें