प्रीनेटल स्क्रीनिंग टेस्ट (Prenatal screening test) प्रक्रियाओं का एक सेट है जो गर्भवती महिलाओं पर गर्भावस्था के दौरान किया जाता है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि बच्चे को बर्थ डिफेक्ट होने की संभावना है या नहीं। इन टेस्ट में से अधिकांश नान-इनवेसिव हैं। वे आमतौर पर पहली और दूसरी ट्राइमेस्टर के दौरान किए जाते हैं हालांकि कुछ तीसरे टाइमेस्टर के दौरान भी किए जाते हैं। प्रीनेटल स्क्रीनिंग टेस्ट (Prenatal screening test) या गर्भावस्था के दौरान टेस्ट केवल आपके जोखिम या संभावना बता सकता है कि होने वाले बच्चे में एक विशेष स्थिति मौजूद है या नहीं। जब एक प्रीनेटल स्क्रीनिंग टेस्ट के परिणाम सकारात्मक होते हैं तो डायग्नोसिस टेस्ट एक निश्चित जवाब दे सकते हैं।
आखिरी पीरियड