क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
सिजेरियन डिलीवरी (Cesarean delivery) को सी-सेक्शन (C-section) कहा जाता है। सी-सेक्शन के दौरान महिला के पेट और गर्भाशय को काट कर बच्चे का प्रसव किया जाता है।
अगर आपकी गर्भावस्था में किसी तरह की मुश्किल आ रही है या आप पिछले बच्चे के जन्म के दौरान सी-सेक्शन से गुजर चुकी हैं या आप सामान्य प्रसव यानी योनि के माध्यम से बच्चे का जन्म नहीं करना चाहती हैं, तो समय से पहले ही सी-सेक्शन या सिजेरियन डिलीवरी की योजना बना सकती हैं। हालांकि, पहली बार सी-सेक्शन की आवश्यकता तब तक साफ नहीं होती है जब तक कि लेबर पेन नहीं होता है।
और पढ़ें : लोअर सेगमेंट सिजेरियन सेक्शन (LSCS) के बाद नॉर्मल डिलिवरी के लिए ध्यान रखें इन बातों का
सिजेरियन डिलीवरी आमतौर पर तब की जाती है जब प्रेग्नेंसी से होने वाली समस्याएं नॉर्मल डिलीवरी के लिए मुश्किलें पैदा कर रही हों या प्रसव के दौरान मां या शिशु को खतरा हो सकता है। कभी-कभी प्रेग्नेंसी में सिजेरियन डिलीवरी की योजना बनाई जाती है, लेकिन जब वे प्रसव के दौरान समस्याएं पैदा करते हैं, तो समय से पहले भी सी-सेक्शन की जरूरत हो सकती है।
इन स्थितियों में हो सकती है सी-सेक्शन की जरूरतः
और पढ़ें : Ankle Fracture Surgery : एंकल फ्रैक्चर सर्जरी क्या है?
सी-सेक्शन डिलीवरी के कुछ जोखिम हो सकते हैं। निम्न परिस्थितियां होने पर आपका डॉक्टर आपको सिजेरियन डिलीवरी से मना करा सकते हैंः
अन्य गंभीर और बड़ी सर्जरी की तरह है, इस सर्जरी के भी कुछ जोखिम हो सकते हैं।
सी-सेक्शसन के कारण बच्चे को होने वाले जोखिमः
मां को होने वाले जोखिम:
इसलिए यह सर्जरी करवाने से पहले इससे होने वाले लाभ और संभावित जोखिमों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो कृपया अपने डॉक्टर या सर्जन से इसके बारे में अधिक जानकारी लें।
और पढ़ें : किन परिस्थितियों में तुरंत की जाती है सिजेरियन डिलिवरी?
अगर आपके प्रसव के लिए डॉक्टर सिजेरियन डिलीवरी का विकल्प चुनते हैं, तो इससे जुड़े जोखिम को कम करने के लिए आपका डॉक्टर आपको कुछ जरूरी निर्देश दे सकते हैं।
सिजेरियन डिलीवरी आपके लिए कितनी सुरक्षित हो सकती है, यह तय करने के लिए डॉक्टर आपका शारीरिक परीक्षण करेंगे।
ऑपरेशन करने से पहले डॉक्टर आपके खून का नमूना लेंगे। ताकि, ऑपरेशन के दौरान या बाद में जरूरत पड़ने पर वो इसका इस्तेमाल कर सकें।
कई बार कुछ स्थितियों में सिजेरियन डिलीवरी की जरूरत आपातकाल चिकित्सा के तौर पर भी हो सकती है। फिर चाहे आप इसकी योजना बना रहें हो या नहीं। इससे जुड़े जोखिमों और संभावनाओं के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।
अगर तय तारीख से पहले ही आपको सी-सेक्शन की जरूरत हो, तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए इसके बारे में भी अपने डॉक्टर से बात करें।
नॉर्मल बर्थ की तुलना में सिजेरियन डिलीवरी को रिकवर होने में अधिक समय लगता है। इसलिए, ऑपरेशन के बाद मां को किसी भी तरह के शारीरिक काम को करने से बचना चाहिए। साथ ही, शिशु की देखरेख के लिए भी मां के साथ किसी दूसरे व्यक्ति का होना बहुत जरूरी होता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
इस ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर आपके पेट और गर्भाशय में चीरा लगाते हैं, ताकि बच्चे को आपके गर्भ से बाहर निकाल सकें।
अगर आपको ऑपरेशन के बाद रिजनल एनेस्थीसिया की खुराक दी गई थी, तो आप जन्म के दौरान शिशु का रोना सुन सकेंगी।
और पढ़ें : ऐसे बच्चे जन्म से ही हो सकते हैं अम्बिलिकल हर्निया (Umbilical Hernia) का शिकार
सी-सेक्शन के बाद, आपको अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रहना होगा। जहां डॉक्टर आपके स्वास्थ्य की देखरेख करेंगे।
जब आपके शरीर से एनेस्थीसिया का प्रभाव खत्म हो जाएगा उसके बाद आप शिशु को ब्रेस्टफीडिंग करा सकेंगी। जिसके लिए आपको तरल पदार्थों को पीना होगा और थोड़ा बहुत टहलने की भी जरूरत हो सकती है। इससे आपको कब्ज जैसी समस्याएं नहीं होंगी। इस दौरान डॉक्टर आपके स्वास्थ्य में होने वाले बदलावओं और संक्रमण के संकेतों के लिए आपके टांके की देखरेख करेंगे। अगर आपको ब्लैडर कैथेटर की समस्या होगी, तो जल्द से जल्द इसका उपचार किया जाएगा।
आपको शिशु को ब्रेस्टफीडिंग कैसे करानी चाहिए, इसके लिए आप नर्स या परिवार के सदस्यों की मदद ले सकेंगी। सर्जरी के बाद होने वाले दर्द को कम करने के लिए आपको दर्द निवारक दवाओं का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस दौरान इन दवाओं का असर ब्रेस्टफीडिंज पर न हो, इसके लिए डॉक्टर इसकी खुराक तय करेंगे।
अस्पताल से जाने से पहले, अपने डॉक्टर से बात करें आपको या आपके शिशु को किस तरह के टीके की जरूरत हो सकती है।
अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो कृपया अपने डॉक्टर या सर्जन से इसके बारे में बात करें।
और पढ़ें : मां और बच्चे के लिए क्यों होता है स्तनपान जरुरी, जानें यहां
सर्जरी के बाद घर जाने पर आपको किस तरह से खुद का और शिशु का ख्याल रखना चाहिए, इसके लिए आपका डॉक्टर आपको निर्देश दे सकते हैंः
इन लक्षणों के होने पर अपने डॉक्टर को कॉल करें:
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
C-section. https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/c-section/about/pac-20393655. Accessed On 06 October, 2020.
What is a cesarean delivery?. https://www.nichd.nih.gov/health/topics/pregnancy/conditioninfo/cesarean#:~:text=A%20cesarean%20delivery%20is%20a,the%20mother’s%20abdomen%20and%20uterus.. Accessed On 06 October, 2020.
Cesarean Section. https://medlineplus.gov/cesareansection.html. Accessed On 06 October, 2020.
Cesarean Section – A Brief History. https://www.nlm.nih.gov/exhibition/cesarean/part1.html. Accessed On 06 October, 2020.
Caesarean section. https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/healthyliving/caesarean-section. Accessed On 06 October, 2020.