हमें बताएं, क्या गलती थी.
हमें बताएं, क्या उपलब्ध नहीं है.
हम निजी हेल्थ सलाह, निदान और इलाज नहीं दे सकते, पर हम आपकी सलाह जरूर जानना चाहेंगे। कृपया बॉक्स में लिखें।
पित्ताशय पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ये शरीर के दाईं ओर स्थित लिवर में, पसलियों के थोड़ा सा पीछे स्थित होता है। पित्ताशय का मुख्य कार्य पित्त (बाइल) जमा करना होता है। बाइल पाचन क्रिया में मुख्य भूमिका निभाता है। पित्त में मौजूद केमिकल इम्बेलेंस के कारण ठोस में परिवर्तित हो जाते हैं जो स्टोन के रूप में सामने आते हैं। जिसे ही गॉलब्लेडर स्टोन कहा जाता है। हिंदी में इसे पित की पथरी या पित्ताशय की पथरी भी कहा जाता है।
जब ये स्टोन कम मात्रा में बनते हैं तो शरीर में इनके लक्षणों का पता नहीं चलता है। ये किसी भी उम्र में हो सकता है। महिलाओं और बुजुर्ग लोगों में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। जब पित्ताशय में स्टोन की संख्या बढ़ती है तो इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पित्ताशय की थैली में बने स्टोन को बाहर निकालने के लिए ही गॉलब्लेडर स्टोन सर्जरी की प्रक्रिया की जाती है।
और पढ़ेंः Abdominoplasty : एब्डोमिनोप्लास्टी सर्जरी क्या है?
यदि आपको पित्ताशय में पथरी की समस्या है, तो आपके शरीर में निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जिनमें शामिल हैंः
अगर ये समस्या है तो आपको भी हो सकती है पथरी
और पढ़ेंः Aortic Valve Replacement : एरोटिक वाल्व रिप्लेसमेंट क्या है?
अगर आपके शरीर में गॉलब्लेडर स्टोन के किसी भी लक्षण का अंदेशा है, तो इसकी जांच करने के लिए डॉक्टर आपको निम्न टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं। ये टेस्ट आपको गॉलब्लेडर स्टोन सर्जरी करवाने से पहले जरूरी होते हैं। जिनमें शामिल हैंः
आपके गॉलब्लेडर स्टोन की पुष्टि करने के लिए आपके डॉक्टर इनमें से किसी भी एक टेस्ट का निर्देश दे सकते हैं। हालांकि, अगर टेस्ट के परिणामों में उन्हें किसी तरह का अंदेशा लगता है, तो वे एक से अधिक टेस्ट कराने की भी सलाह दे सकते हैं। टेस्ट के परिमाण की पुष्टि होने पर ही आपके डॉक्टर आपको गॉलब्लेडर स्टोन सर्जरी कराने की सलाह देते हैं। हालांकि, इससे पहले वे दवाओं के सहारे भी इसका उपचार कराने की सलाह दे सकते हैं। लेकिन अगर स्थिति गंभीर है और दवाओं से उपचार करना संभव नहीं होगा, तो वे आपको गॉलब्लेडर स्टोन सर्जरी की ही सलाह देते हैं।
और पढ़ेः Parathyroidectomy surgery: पैराथायरायडक्टमी सर्जरी क्या है?
इस सर्जरी की प्रक्रिया शुरू करने के दौरान सर्जन सबसे पहले व्यक्ति को बेहोश करने के लिए कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं। ताकि, सर्जरी के समय व्यक्ति को किसी तरह के दर्द का अनुभव न हो। जिसमें सामान्य तौर पर, आपको सर्जरी से पहले आपके सर्जन और डॉक्टर आपको कुछ जरूरी निर्देशों का पालन करने के लिए उचित निर्देश दें सकते हैं। जिसके तहत आपको यह बताया जा सकता है कि सर्जरी शुरू करने से कितनी देर पहले तक आप क्या खा सकते हैं। ज्यादातर मामलों में, इस तरह के सर्जरी शुरू करने से लगभग छह घंटे पहले व्यक्ति को खाली पेट रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि, सर्जरी शुरू होने से कुछ घंटे पहले तक तरल पदार्थ जैसे कि कॉफी या चाय पी सकते हैं। हालांकि, इसके लिए भी आपको सर्जन कड़े निर्देश दे सकते हैं।
और पढ़ेंः Lumbar Discectomy Surgery: लम्बर डिस्केक्टॉमी सर्जरी क्या है?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि लो-फैट, हाई फाइबर डायट लेने से गॉलस्टोन से बचा जा सकता है। स्टोन का साइज यदि बड़ा हो गया है, तो डॉक्टर सर्जरी की हेल्प से गॉलब्लैडर हटा देते हैं। लेप्रोस्कोपिक पित्ताशय उच्छेदन प्रक्रिया (Cholecystectomy) में छोटे कट्स की सहायता से सर्जरी की जाती है। वहीं ओपन कोलेसिस्टेक्टॉमी सर्जरी में बड़ा कट किया जाता है। दोनों ही सर्जरी सेफ हैं। मरीज ऑपरेशन के बाद डॉक्टर के परामर्श के अनुसार डाइटिंग ले सकता है।
स्टोन को निकालने के लिए मुख्य रूप से ये सर्जरी की जाती हैंः
इस प्रक्रिया के दौरान आपका सर्जन आपके पित्ताशय की थैली को बाहर निकालने के लिए आपके पेट पर 5 से 7 इंच का कट लगाएंगे। अगर आपको ब्लीडिंग की समस्या है तो डॉक्टर आपकी ओपन सर्जरी कर सकता है। गंभीर पित्ताशय की बीमारी, बहुत अधिक वजन या गर्भावस्था के अंतिम तिमाही में इस तरह की सर्जरी की जा सकती है।
डॉक्टर इसे कीहोल सर्जरी भी कहते हैं। आपका सर्जन आपके पेट में बड़ा कट नहीं करता है। इसके बजाय वह चार छोटे कट करता है। वह एक बहुत पतली, लचीली ट्यूब का इस्तेमाल करता है जिसमें आपके पेट में लाइट और एक छोटा वीडियो कैमरा डाला जाता है। इस विधि से सर्जन को पित्ताशय की थैली को बेहतर देखने में मदद मिलती है। डॉक्टर रोगग्रस्त अंग को हटाने के लिए विशेष उपकरण का इस्तेमाल करता है।
और पढ़ेंः Rhinoplasty: नाक की सर्जरी क्या है?
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर या सर्जन से संपर्क कर सकते हैं।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Life After Gallbladder Removal Surgery: Side Effects and Complications. https://www.healthline.com/health/gallbladder-removal-side-effects. Accessed on 02 May, 2020.
What Is Open Gallbladder Removal?. https://www.healthline.com/health/gallbladder-removal-open. Accessed on 02 May, 2020.
What are the natural ways to get rid of gallstones?. https://www.medicalnewstoday.com/articles/321026. Accessed on 02 May, 2020.
Do I Need Surgery for Gallstones?. https://www.webmd.com/digestive-disorders/surgery-for-gallstones#1. Accessed on 02 May, 2020.
Gallstones. https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/7313-gallstones. Accessed on 02 May, 2020.
gallstones. https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/gallstones/diagnosis-treatment/drc-20354220. Accessed on 02 May, 2020.