जब भी आप दोस्तों की भीड़ में होते हैं तो क्या करते हैं? गप्पे मारते हैं, दिन भर की फालतू बातें करते हैं, एक-दूसरे का मजाक बनाते हैं और ऐसी ही न जाने कितनी हरकते करते होगें। लेकिन, कुछ शोध यह भी दावा करते हैं कि कुछ लोगों को हमेशा अकेले रहने में ज्यादा मजा आता है! उनका बर्ताव आपकी और मेरी तरह सामान्य ही रहता है, लेकिन, वो दिल से तभी खुश होते हैं, जब वो अकेले में रहते हैं। तो क्या यह किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है? या यह उनका मिजाज हो सकता है? अकेलापन बिल्कुल उसी तरह है जैसे आपको अपना पसंदीदा काम करने या खेल खेलने में मजा आता है। जिस तरह किसी को क्रिकेट खेलने, शॉपिंग करने में, नए-नए पकवान खाने या घूमने में मजा आता है, ठीक उसी तरह कुछ लोगों को अकेले रहने में मजा आता है।