“मैं शादी से पहले और शादी के बाद भी पहले की तरह ही खुश हूं। हालांकि, मां बनने के बाद मेरी जिम्मेदारियां पहले से थोड़ी बढ़ गईं हैं। साथ ही अब मेरे दिन के 24 घंटे भी एक तरह से किसी न किसी काम के लिए बंट गए हैं।” ये कहना है कानपुर की भावना अवस्थी का। भावना शादी-शुदा हैं और एक बेटी की मां हैं, जो घर-परिवार संभालने के साथ-साथ वर्किंग विमेन भी हैं।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो रही है, तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।