कोरोना की शुरुआत जब भारत में हुई थी, तो लोगों को लगा था कि कुछ महीनों या फिर साल भर बाद तक ये बीमारी खत्म हो जाएगी। अगर खत्म न भी हुई तो कुछ दवाइयों या वैक्सीन से ये बीमारी पूरी तरह से कंट्रोल हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। देश-दुनिया में चारों और हाहाकार मचा हुआ है। वैक्सीन भी आ गई है और भारत में करोड़ों लोगों को ये लग भी चुकी है, लेकिन कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट्स (Corona virus mutants) लोगों की परेशानी का कारण बन चुका है। हम जानते हैं कि आपके मन में भी कोरोना वायरस म्यूटेंट्स (Corona virus mutants) को लेकर बहुत जिज्ञासा होगी। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कोरोना वायरस म्यूटेंट्स (Corona virus mutants) यानी डबल और ट्रिपल म्यूटेंट्स के बारे में जानकारी देंगे। जानिए कोरोना वायरस म्यूटेंट्स (Corona virus mutants) के बारे में।