मधुमेह संबंधी नेत्र रोग के जोखिम क्या हैं?
मधुमेह वाले किसी भी व्यक्ति को मधुमेह संबंधी नेत्र रोग (Diabetic Eye Disease) हो सकता है। यह जोखिम अधिक बढ़ जाते है, जब:
• हाई ब्लड ग्लूकोस का इलाज ना होने पर
• उच्च रक्तचाप का इलाज ना होने पर
• हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल और धूम्रपान भी मधुमेह संबंधी नेत्र रोग (Diabetic Eye Disease) के जोखिम को बढ़ा सकता है।
कुछ समूह दूसरों की तुलना में अधिक प्रभावित होते हैं। अफ्रीकी अमेरिकियों, अमेरिकी भारतीयों और अलास्का मूल निवासी, हिस्पैनिक्स / लैटिनो, पैसिफिक आइलैंडर्स और वृद्ध आदमियों को दृष्टि खोने या मधुमेह से अंधे होने का अधिक खतरा है।
यदि आपको मधुमेह है और आप गर्भवती हैं, तो ऐसें में आपको बहुत जल्दी आँखों की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। यदि आपको पहले से ही डायबिटिक रेटिनोपैथी की परेशानी है, तो यह गर्भावस्था के दौरान परेशानी का कारण बन सकता है। गर्भावस्था के दौरान आपकी आंखों की कोशिकाओं पर दवाब पढ़ता है, ऐसे में आप अपने डॉक्टर के सुझाव के अनुसार नियमित रूप से आंखों की जांच करवाएं और आपकी दृष्टि की रक्षा करें। डायबिटीज़ जो केवल गर्भावस्था के दौरान होती है, जिसे जेस्टेशनल डायबिटीज़ कहा जाता है, आमतौर पर आँखों की समस्या नहीं होती है।
यदि आपको लंबे समय से डायबिटीज़ के परेशानी है, तो ऐसे में आपको मधुमेह संबंधी नेत्र (Diabetic Eye Disease) रोग के विकास की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
आंखों के संपूर्ण परीक्षण के जरिये आप डायबिटीज से हुई आंखों की समस्याओं का पता लगा सकते है। आंखों की पुतली को बड़ा करने के लिए डॉक्टर आपकी आँख में दवाई की कुछ बूंदें डालते है। डॉक्टर एक विशेष लेंस का उपयोग करके प्रत्येक आंख की जांच करते है। परीक्षण के बाद कुछ घंटों के लिए आपकी दृष्टि धुंधली हो जाती है।
इसके साथ ही आपका डॉक्टर निम्नलिखित परीक्षण भी करता है:
• अपनी दृष्टि का परीक्षण
• अपनी आंखों में दबाव को मापना
• आपका डॉक्टर आपके स्वास्थ्य इतिहास के आधार पर, अन्य परीक्षण भी सुझा सकता है।
मधुमेह संबंधी नेत्र रोग के उपचार क्या है?
डायबिटीज से पीड़ित ज्यादातर लोगों को आपका डॉक्टर साल में एक बार आंखों की पूरी जांच कराने की सलाह दे सकता है। इसके अंतर्गत मधुमेह एबीसी का प्रबंधन करना, जिसमें आपके ए 1 सी, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल शामिल हैं। इसके साथ ही आपको धूम्रपान छोड़ने की भी सलहा दी जाती है। अपनी स्वास्थ्य देखभाल टीम से पूछें कि आप अपने लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए क्या कर सकते हैं।
दवा
आपका डॉक्टर आपकी आंखों का इलाज एंटी-वीईजीएफ़ दवाई, जैसे कि एफ़िबेल्सेप्ट, बेवाकिज़ुमैब, या रैनिबिज़ुमाब से कर सकता है। ये दवाएं आंख में असामान्य रक्त वाहिकाओं के विकास को रोकती हैं। एंटी-वीईजीएफ दवाएं भी तरल रिसाव को रोक सकती हैं, जो मधुमेह के मैक्युलर एडिमा के इलाज में मदद कर सकती हैं।
सबसे पहले डॉक्टर आपकी आंखों में एंटी-वीईजीएफ दवा इंजेक्ट करते है। एंटी-वीईजीएफ उपचार दृष्टि हानि को रोक सकते हैं और इसके इस्तेमाल से कुछ लोगों की दृष्टि में सुधार किया जा हैं।
लेजर उपचार
लेजर उपचार, जिसे फोटोकोगुलेशन भी कहा जाता है, इसके अंतर्गत आपकी आंखों का उपचार लेजर बीम द्वारा किया जाता है। इस उपचार में आमतौर पर डॉक्टर आपकी आंखों को सबसे पहले सुन्न करने के लिए दवा का उपयोग करते है तथा उसके पश्चात लेजर प्रक्रिया शुरू करते है। लेजर उपचार आपकी आँखों को काफी हद तक ठीक करने में सक्षम है। लेकिन एंटी-वीईजीएफ दवाओं की तुलना में पहले से ही खोयी हुई दृष्टि वापस लाने के लिए लेजर उपचार की संभावना कम है।
लेजर उपचार के दो प्रकार हैं:
फोकल / ग्रिड लेजर उपचार के जरिये रेटिना के छोटे हिस्से में डायबिटिक मैक्युलर एडिमा का इलाज किया जा सकता है।
स्कैटर लेज़र ट्रीटमेंट, जिसे पैनेरेटिनल फोटोकैग्यूलेशन (PRP) भी कहा जाता है, रेटिना के एक बड़े हिस्से को कवर करता है। यह विधि असामान्य रक्त वाहिकाओं के विकास का इलाज करती है, जिसे प्रोलिफेरेटिव डायबिटिक रेटिनोपैथी कहा जाता है।
विट्रेक्टॉमी
विट्रेक्टॉमी एक सर्जरी है, जिसके अंतर्गत आंखों पर से क्लियर जेल को हटाया जाता है, जिसे विटेरस जेल भी कहा जाता है। विट्रेक्टॉमी के जरिये आँखों में होने वाले गंभीर रक्तस्राव या स्कार टिशू के कारण होने वाली समस्याओं का इलाज किया जाता है।
मोतियाबिंद लेंस सर्जरी
मोतियाबिंद लेंस सर्जरी के अंतर्गत डॉक्टर आपकी आंख में आये धुंधले लेंस को हटा सकता है, जहां मोतियाबिंद बढ़ गया है, और इसे कृत्रिम लेंस के साथ बदल सकता है। जिन लोगों को मोतियाबिंद की सर्जरी होती है उनमें आमतौर पर बाद में बेहतर दृष्टि होती है। आपकी आंख की सर्जरी होने के बाद, आपको अपने चश्मे का नंबर बदलना पड़ सकता है। मोतियाबिंद सर्जरी के बाद आपकी दृष्टि भी डायबिटिक रेटिनोपैथी या मैक्यूलर एडिमा से किसी भी नुकसान के इलाज पर निर्भर हो सकती है।
अपनी दृष्टि की रक्षा के लिए निम्नलिखित कदम उठाएं
• डायबिटीज से होने वाली आंखों की क्षति को रोकने के लिए, अपने ब्लड शुगर पर सही प्रकार से नियंत्रण बनाए रखें
• पौष्टिक आहार का सेवन करें
• नियमित रूप से व्यायाम करें
• नियमित रूप से आँखों की जांच करवाएं
उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जरूर पूछें। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मधुमेह संबंधी नेत्र रोग (Diabetic Eye Disease) के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर मन में अधिक प्रश्न हैं, तो बेहतर होगा कि इस बारे में डॉक्टर से पूछें। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।