बच्चों और बुजुर्गों के साथ वयस्कों की भी सेहत का ध्यान भी रखना बहुत जरूरी है। एडल्ट्स को लगता है कि वो फिट है, देखभाल की जरूरत बड़ों और बुजुर्गों को ज्यादा है, पर ऐसा नहीं है। उनकी अच्छी सेहत हमारी जिम्मेदारी है। जिसके लिए जरूरी है कि उनके वैक्सीनेशन का भी ध्यान रखा जाए, खासतौर पर तब घर पर बच्चे हों। क्योंकि बड़े और बुजुर्ग दोनों की ही इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है, ऐसी सोच के साथ वयस्काें का ज्यादा ध्यान अपने ऊपर जाता नहीं है। जिस कारण उनके बीमार होने का और इंफेक्शन के चंगुल में आने फसने का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए आज हम बात करेंगे वयस्कों के लिए इम्यूनजेशन (Immunization for Adults) की। वयस्कों के लिए उनकी उम्र के अनुसार कुछ मेडिकल टेस्ट और कुछ जरूरी टीकाकरण बहुत जरूरी हैं। कुछ वैक्सीनेशन (vaccination), समय के साथ बहुत जरूरी होते हैं, इस बात को हम सभी कोरोना की इस महामारी के दौरान समझ ही गए होंगे। आइए जानते हैं वयस्कों के लिए इम्यूनजेशन (Immunization for Adults) के बारे में।