और पढ़ें: क्वाड्रोवैक्स वैक्सीन: इन बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करती है ये वैक्सीन!
आयमोवैक्स वैक्सीन के सामान्य साइड इफेक्ट्स
आयमोवैक्स वैक्सीन के सामान्य साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं:
- इंजेक्शन साइट में दर्द (Injection site pain)
- इंजेक्शन साइट में सूजन (Injection site swelling)
- इंजेक्शन साइट में में खुजली (Injection site itching)
- इंजेक्शन साइट में लालिमा (Injection site redness)
- सिरदर्द (Headache)
- चक्कर आना (Dizziness)
- मसल्स में दर्द (Muscle pain)
- जी मिचलाना (Nausea)
- पेट में दर्द (Stomach pain)
यह सामान्य साइड इफेक्ट्स गंभीर नहीं होते और कुछ ही दिनों में खुद ही ठीक हो जाते हैं। इंफेक्शन साइट की समस्याओं से राहत पाने के लिए आप उस जगह को अधिक मूव न करें और उस जगह पर आइस पैक को लगाएं। इससे आपको जल्दी राहत मिलेगी। लेकिन, अगर ऐसा न हो या समस्याएं बदतर हो जाएं तो डॉक्टर से अवश्य बात करें। अब जानते हैं कि आयमोवैक्स वैक्सीन (Imovax vaccine) को लेने से पहले किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए?
और पढ़ें: बायोवैक वैक्सीन: हेपेटाइटिस ए वायरस के गंभीर लक्षणों से राहत दिला सकती है ये वैक्सीन!
आयमोवैक्स वैक्सीन को लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल?
अन्य दवाईयों, हर्बल उत्पादों और सप्लीमेंट्स की तरह इस वैक्सीन को लेने के बाद भी कुछ लोग कई समस्याओं का अनुभव कर सकते हैं। कभी भी इस वैक्सीन को बिना प्रिस्क्रिप्शन के न लें। आयमोवैक्स वैक्सीन (Imovax vaccine) को लेने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखें, जैसे:
- अगर आपका या आपके बच्चे का इम्यून सिस्टम (Immune System) कमजोर हो, तो इस टीकाकरण से बचें। इम्यून सिस्टम के कमजोर होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कोई बीमारी। कोई खास दवाई भी इसका कारण बन सकती है।
- किसी तरह का इंफेक्शन या गंभीर बीमारी होने पर भी इस वैक्सीनेशन को नजरअंदाज करने की सलाह दी जाती है।
- अगर किसी व्यक्ति को इस वैक्सीन के किसी कॉम्पोनेन्ट से या अन्य किसी तरह की कोई एलर्जी है, तो उसे भी यह वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए।
- इस बारे में जानकारी नहीं है कि यह वैक्सीन नवजात शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है या नहीं। हालांकि प्रेग्नेंसी में इस वैक्सीन को सुरक्षित माना जाता है
- आयमोवैक्स वैक्सीन (Imovax vaccine) को ब्रेस्टफीडिंग में सुरक्षित माना जाता है। हयूमन स्टडी से यह बात पता चली है कि इस दौरान यह वैक्सीन शिशु को नुकसान नहीं पहुंचाती है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए डॉक्टर से अवश्य बात करें।
- अगर कोई किसी खास दवाई, सप्लीमेंट या हर्बल उत्पाद का सेवन कर रहा है, तो उसके डॉक्टर को इस टीकाकरण से पहले इस बारे में भी पता होना चाहिए। क्योंकि, कुछ दवाईयां, हर्बल उत्पाद या सप्लीमेंट इस वैक्सीन के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं। ऐसा करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
- किडनी या लिवर संबंधी समस्याओं में इस वैक्सीन का क्या प्रभाव पड़ता है। इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। ऐसे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। ऐसा भी माना जाता है कि दिल के रोगियों के लिए इस वैक्सीन को हानिकारक नहीं माना जाता है।
प्रेग्नेंसी में टीकाकरण की क्यों होती है जरूरत ?
और पढ़ें: Indirab vaccine: रेबीज के वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए जरूर जानिए इस वैक्सीन के बारे में!
यह तो थी आयमोवैक्स वैक्सीन (Imovax vaccine) के बारे में जानकारी। यह वैक्सीन पोलियो से बचाव में प्रभावी है और इस वैक्सीन का किसी भी उम्र में प्रयोग किया जा सकता है। यही नहीं, आयमोवैक्स वैक्सीन (Imovax vaccine) को पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है और अधिक लोगों को इससे कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। लेकिन इसे लेने के बाद अगर कोई भी समस्या हो, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी जरूरी है। याद रखें, कि मेडिसिन्स और वैक्सीन्स हमारे उपचार का केवल हिस्सा हैं।
इसके साथ ही हेल्दी रहने के लिए अपनी लाइफस्टाइल में परिवर्तन करना भी बेहद जरूरी है। जैसे सही आहार का सेवन करें, नियमित व्यायाम करें, तनाव से बचें, सही नींद लें और धूमपान व एल्कोहॉल को नजरअंदाज करें। अगर आपके मन में इस टीके या टीकाकरण के बारे में कोई भी सवाल है तो अपने डॉक्टर से इस बारे में बात करना न भूलें। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।