पहली बार जो मां- बाप बनते हैं, उनके लिए घर में आए नन्हें मेहमान की परेशानियों को समझना बहुत ही मुश्किल होता है। सबसे बड़ी मुश्किल की बात यह होती है कि शिशु अपनी परेशानियों या कष्ट को मां या पिता किसी को बता नहीं पाते हैं। इनमें सबसे बड़ी समस्या शिशु की बीमारियां होती हैं। बच्चे को बहुत तरह की बीमारियां होती हैं, सर्दी, खांसी, बुखार से लेकर त्वचा संबंधी बीमारियां। इसलिए मां-बाप को बच्चों में स्किन डिजीज (Babies skin disease) डिजीज की समस्या को जानना और पहचानना बहुत जरूरी होता है। बच्चों में स्किन डिजीज होना बहुत सामान्य हैं। लेकिन, कई गंभीर त्वचा की समस्याएं भी बच्चों को अपना शिकार बना सकती हैं। बच्चों को शुरूआती एक दो सालों में कई तरह की अलग-अलग त्वचा संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आपकी जानकारी के लिए यहां बच्चों में स्किन डिजीज के बारे में बताया जा रहा है।