डिलिवरी से पहले गर्भनाल गर्भ में पल रहे बच्चे को मां से जोड़ती है। इसकी जन्म के बाद आवश्यकता नहीं रहती है। इसे काटकर हटा दिया जाता है जिससे एक छोटा स्टंप निकल आता है। ज्यादातर मामलों में, यह स्टंप खुद से ही सूख जाता है और कुछ हफ्तों के भीतर नवजात शिशु से अलग हो जाता है। लेकिन कभी-कभी इसमें संक्रमण हो जाता है। इस संक्रमित अम्बिलिकल कॉर्ड के आसपास के हिस्से में सूजन, हल्की ब्लीडिंग और लालिमा देखने को मिलती है। संक्रमित अम्बिलिकल कॉर्ड की देखभाल के लिए कुछ टिप्स यहां बताए गए हैं जो आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं।