गर्भनाल से जुड़ी समस्याएं (Umbilical cord danger)
शिशु को ऑक्सीजन का खतरा (It can cut off your baby’s oxygen)
गर्भनाल (Umbilical cord) का आकार अत्यधिक बड़ा होने की वजह से कॉन्ट्रैक्शन के वक्त यह शिशु के गले में उलझ जाती है। इस स्थिति में बच्चे को ऑक्सिजन और रक्त का प्रवाह कम हो जाता है, जिसके चलते बच्चे की हार्ट रेट कम हो जाती है।
और पढ़ें: प्लेसेंटा प्रीविया हो सकता है शिशु और मां के लिए जानलेवा
गर्भनाल का प्रोलेप्स होना (Uterine prolapse)
कई मामलों में गर्भनाल या अंबिलिकल कॉर्ड (Umbilical cord) ज्यादा लंबी होती है। ऐसे में यह डिलिवरी के दौरान नीचे खिसकर बच्चे के आगे आकर सिर या कंधे से सट जाती है। इस स्थिति में यह सिर या कंधे से दब जाती है, जिसके चलते बच्चे को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। इस स्थिति में बच्चे की मृत्यु होने की संभावना रहती है। हालांकि, ऐसी घटनाओं के आंकड़े काफी कम हैं।
और पढ़ें: क्या है ब्रीच प्रेग्नेंसी और इसके खतरे?
गर्भ में शिशु की मृत्यु की संभावना (Chances of infant death in the womb)
दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर स्थित सपरा क्लीनिक की सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर एस के सपरा बताती हैं कि, ‘गर्भनाल (Umbilical cord) बड़ी होने की स्थिति में यह शिशु के गले में एक से अधिक बार लिपट जाती है, जिससे बच्चे को खतरा रहता है।’ क्लीनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल ओबस्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी में उल्लेखित नतीजों में सुझाव दिया गया है कि गर्भनाल (Umbilical cord) के मामलों पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। शोध में सुझाव दिया कि डिलिवरी के वक्त एक बार अल्ट्रासाउंड से इसकी पुष्टि होने पर शिशु की हार्ट रेट की मॉनिटरिंग की जाना चाहिए। यह भी सुझाव दिया गया है कि किसी भी तरह की समस्या सामने आने पर सिजेरियन डिलिवरी की जाए।
और पढ़ें: जानिए क्या है प्रीटर्म डिलिवरी? क्या हैं इसके कारण?
गर्भनाल में गांठ (knot in the umbilical cord)
प्रेग्नेंसी के दौरान जब बच्चा गर्भ में हलचल करता है तब गर्भनाल या अंबिलिकल कॉर्ड (Umbilical cord) में गांठें पड़ सकती हैं। ज्यादातर गांठें गर्भनाल (Umbilical cord) के लंबा होने की वजह से पड़ती हैं। विशेषकर जुड़वा बच्चों में यह मामले ज्यादा सामने आते हैं, जिनमें एक ही एमिनिओटिक सेक (पानी के बैग के नाम से भी जाना जाता है) है। ऐसे में जुड़वा बच्चों के इसमें फंसने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं। यह बैग गर्भाशय के अंदर होता है, जो एमिनिओटिक फ्लूड से भरा होता है। हालांकि, इस प्रकार के मामले 100 में से एक प्रेग्नेंसी में सामने आते हैं। यदि इन गांठों पर तेज खिंचाव आता है, तो बच्चों तक पहुंचने वाली ऑक्सिजन रुक सकती है। इससे मिसकैरिज या गर्भ में मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है।
गर्भनाल में सिस्ट (Umbilical cord cysts)
गर्भनाल या अंबिलिकल कॉर्ड (Umbilical cord) में सिस्ट से तात्पर्य है गर्भनाल (Umbilical cord) में तरल पदार्थ के थैली का होना। ऐसा होना सामान्य नहीं है। 100 में से एक से कम प्रेग्नेंसी में ऐसा होता है। आपके चिकित्सक को अल्ट्रासाउंड के दौरान इसके बारे में मालूम हो सकता है। कई मामलों में यह पहली तिमाही तो कुछ मामलों में इसका पता दूसरी तिमाही में चलता है। पहली तिमाही में पाए गए अधिकांश सिस्ट बच्चे को चोट नहीं पहुंचाते हैं।
अल्ट्रासाउंड के माध्यम से आपका डॉक्टर इस स्थिति के बारे में पता लगा सकता है। कुछ मामलों में सिजेरियन डिलिवरी करने की जरूरत हो सकती है, जिससे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। प्रेग्नेंसी के दौरान एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। साथ ही रेगुलर चेकअप भी करवाना आवश्यक होता है।
हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में गर्भनाल (Umbilical cord) से जुड़े जोखिमों के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो अप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम अपने एक्सपर्ट्स द्वारा आपके सवालों का उत्तर दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।