वैक्सिनेशन से शरीर को सुरक्षा प्रदान होती है। अगर बच्चों को समय पर वैक्सीन लगवाई जाती है, तो उन्हें कई बीमारियों से सुरक्षा मिलती है। वैक्सीन की डोज देने से बच्चों के शरीर में उस बीमारी के खिलाफ एंटीबॉडी बननी शुरू हो जाती है और बच्चे को भविष्य में उस बीमारी का खतरा बहुत कम या न के बराबर रहता है। बच्चों को DTaP वैक्सीन (DTaP vaccine) के तीन डोज दिए जाते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको DTaP वैक्सीन (DTaP vaccine) के बारे में जानकारी देंगे और उनके कुछ ब्रांड के नाम भी बताएंगे। जानिए DTaP वैक्सीन (DTaP vaccine) बच्चों को किन बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करती है।