एडैकेल वैक्सीन (Adacel Vaccine)
इस वैक्सीन में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में डिप्थीरिया टॉक्सोइड (Diphtheria Toxoid), टेटनस टॉक्साइड (Tetanus Toxoid) + पर्टुसिस टॉक्साइड (Pertussis Toxoid) होता है। एडैकेल वैक्सीन तीन वैक्सीन का कॉम्बिनेशन होती है। ये डिप्थीरिया, टेटनेस के साथ ही कांली खांसी (Whooping cough) से बचाने का काम करती है। शरीर में जाने के बाद वैक्सीन इम्यून सिस्टम को स्टिमुलेट करती है ताकि माइक्रोऑर्गेनिज्म के खिलाफ शरीर सुरक्षा प्रदान करें। इस वैक्सीन को लेने से इंजेक्शन वाले स्थान में सूजन के साथ ही फीवर आने की भी संभावना रहती है। कुछ समय बाद ये अपने आप ठीक भी हो जाता है। एडैकेल 928 रु में उपलब्ध है। हेल्थकेयर प्रोफेशनल से ये वैक्सीन लगवानी चाहिए। इस वैक्सीन के कितने डोज देने हैं, आप इस बारे में डॉक्टर से जरूर पूछें।
और पढ़ें: डायबिटीज टाइप 1 की रिवर्स वैक्सीन क्यों मानी जाती है असरदार?
नोट – ब्रैंड्स का प्राइज थोड़ा कम या फिर ज्यादा हो सकता है। आप जहां से प्रोडक्ट खरीद रहे हैं, वहां का प्राइज अन्य जगह से अलग हो सकता है।
बूस्टरिक्स वैक्सीन (Boostrix Vaccine)
बूस्टरिक्स वैक्सीन DTaP वैक्सीन (DTaP vaccine) है, जो बच्चों को तीन बीमारियों से बचाने का काम करती है। टेटनेस, डिप्थीरिया और कांली खांसी के संक्रमण की संभावना वैक्सीन लेने के बाद कम हो जाती है। इस वैक्सीन में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में टेटनस टॉक्साइड (Tetanus Toxoid), डिप्थीरिया टॉक्सोइड (Diphtheria Toxoid) और पर्टुसिस टॉक्साइड (Pertussis Toxoid) होता है। बूस्टरिक्स वैक्सीन (Boostrix Vaccine) 1039 रु में उपलब्ध है।
DTaP वैक्सीन: पेंटावेक वैक्सीन (Pentavac Vaccine)
पेंटावैक वैक्सीन बच्चों को संक्रामक रोगों से बचाने का काम करती है। ये वैक्सीन आपके बच्चे को डिप्थीरिया, टेटनेस, पर्टुसिस, पोलियोमाइलाइटिस या पोलियो के साथ ही हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (Haemophilus influenzae type b) के कारण होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद करता है। पेंटावेक वैक्सीन (Pentavac Vaccine) की कीमत 600 रु तक है। इसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में डिप्थीरिया टॉक्सोइड (Diphtheria Toxoid),टेटनस टॉक्साइड (Tetanus Toxoid), पर्टुसिस टॉक्साइड (Pertussis Toxoid), हेपेटाइटिस बी वैक्सीन (Hepatitis B Vaccine), हीमोफिलस टाइप बी कॉन्जुगेट वैक्सीन होती है।
और पढ़ें: शिंगल्स वैक्सीन के इस्तेमाल के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, जानें क्या
ट्रिपसेल वैक्सीन (Tripacel Vaccine)
ट्रिपसेल वैक्सीन DTaP वैक्सीन (DTaP vaccine) में शामिल है। ये वैक्सीन बच्चों को टेटनेस, डिप्थीरिया और कांली खांसी के गंभीर संक्रमण से बचाने का काम करती है। इस वैक्सीन में एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में टेटनस टॉक्साइड (Tetanus Toxoid), डिप्थीरिया टॉक्सोइड (Diphtheria Toxoid) और पर्टुसिस टॉक्साइड (Pertussis Toxoid) होता है। ट्रिपसेल वैक्सीन (Tripacel Vaccine) वैक्सीन 600 रु में उपलब्ध है।
DTaP वैक्सीन: ट्रिपल एंटीजन वैक्सीन ( Triple Antigen Vaccine)
ट्रिपल एंटीजन वैक्सीन बच्चों को तीन संक्रामक बीमारियों (Infectious diseases) से बचाता है। ट्रिपल एंटीजन वैक्सीन में एक्टिव इंग्रीडिएंट (Active ingredient) के रूप में टेटनस टॉक्साइड (Tetanus Toxoid), डिप्थीरिया टॉक्सोइड (Diphtheria Toxoid) और पर्टुसिस टॉक्साइड (Pertussis Toxoid) प्रेजेंट होता है। हेल्थकेयर प्रोफेशनल से ही वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चों को उस स्थान में लालिमा के साथ ही सूजन की समस्या भी हो सकती है। अगर बच्चे को किसी भी तरह की समस्या हो, तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding) के दौरान महिलाओं के लिए ये वैक्सीन सुरक्षित मानी जाती है। इसकी कीमत 20 रु है।
ट्रिपवैक वैक्सीन (Tripvac Vaccine)
ट्रिपवैक वैक्सीन में एक्टिव इंग्रीडिएंट डिप्थीरिया टॉक्सोइड (Diphtheria Toxoid), टेटनस टॉक्साइड (Tetanus Toxoid) के साथ ही पर्टुसिस टॉक्साइड (Pertussis Toxoid) प्रेजेंट होता है। ये वैक्सीन तीन इंफेक्शन से बच्चे को बचाने का काम करता है। ये सुरक्षित वैक्सीन है और वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चे को हल्के दुष्प्रभाव नजर आ सकते हैं, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं। आपको ये वैक्सीन 40 रु में उपलब्ध हो जाएगी।
वैसे तो हर बच्चे को ये वैक्सीन समय पर दी जाती हैं लेकिन DTaP वैक्सीन (DTaP vaccine) कुछ कंडीशन में डॉक्टर इसे रीशेड्यूल कर सकते हैं। अगर बच्चे को कोल्ड (Cold) के साथ ही माइनर इलनेस है, तो डॉक्टर वैक्सीन लेने की सलाह दे सकते हैं लेकिन सीरियड इलनेस होने पर डॉक्टर वैक्सिनेशन की डेट बढ़ा सकते हैं। आपको इस बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए।
इस आर्टिकल में दिए गए ब्रांड के नाम का हैलो स्वास्थ्य प्रचार नहीं कर रहा है। हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। इस आर्टिकल में हमने आपको DTaP वैक्सीन (DTaP vaccine) के संबंध में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।