बीमारियों से उपचार में योगा काफी अहम रोल अदा करता है, वीडियो देख एक्सपर्ट से जानें राय
इम्युनिटी बढ़ाकर बीमारी से बच सकते हैं, इम्युनिटी बढ़ाने की जानकारी जानने के लिए खेलें क्विज
- तुलसी का इस्तेमाल : बीमारी के लक्षणों से बचाव के लिए तुलसी और सूरजमुखी के पत्तों का रस निकालकर पीएं, लक्षणों से आराम मिलेगा। तुलसी एंटीबायटिक होने के साथ इसमें एंटीमाइक्रोबायल गुण होते हैं। हमारी इम्युनिटी को बढ़ाने के साथ मोटापा कम करती है। चार से पांच तुलसी की पत्तियों को पेस्ट बना लें, उसमें गोल मिर्च का पाउडर डालें, केसर की कुछ कलियां डालें। इन्हें मिलाकर तीन भाग में बांट लें। वहीं खाना खाने के बाद इसका सेवन करें आपको राहत मिलेगा।
- बीमारी के लक्षणों से आराम के लिए फलों का जूस : डिहाइड्रेशन के कारण यह बीमारी होती है, इसलिए मरीज समय समय पर तरल पदार्थ का सेवन करते रहे। ताजा फल व हर्बल चाय पीएं। पानी को उबालकर पीएं।
- सेब का जूस : सेब के जूस में अदरक का जूस मिलाकर पीने से राहत मिलती है।
- लहसुन से बनाएं औषधी : लहसुन नेचुरल एंटीबायटिक होता है, बीमारी से राहत पाने के लिए घी में पांच से सात लहसुन की कलियों को निकालकर पीसें, सेंधा नमक मिलाएं और खाएं।
- लौंग से इलाज : आठ कप पानी में पांच से सात लौंग को डालकर उबालें, आधा पानी रहने पर उसे छानकर अलग कर लें। इस पानी को दिनभर पीएं, इससे कमजोरी दूर होगी। लौंग में ऐसे गुण होते हैं जिससे यह टाइफाइड के बैक्टीरिया से लड़ सकता है।
- शहद का सेवन : गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं। ऐसा करना काफी फायदेमंद होता है।
- एप्पल साइडर विनेगर है कारगर : टाइफाइड के घरेलू उपाय के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्पल साइडर विनेगर हमारे शरीर में पीएच लेवल को मेनटेन रखने का काम करता है। स्किन से यह गर्मी को निकाल शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है। टाइफाइड के कारण डायरिया होने से शरीर से मिनरल्स की क्षति होती है, वहीं एप्पल साइडर विनेगर उस क्षति की पूर्ति करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को पानी में डालें, फिर उसमें स्वादानुसार शहद डालें वहीं इसे भोजन के पहले सेवन करें।
- अदरक : अदरक में एंटीऑक्सीडेटिव प्रॉपर्टीज होती हैं, यह टाइफाइड के घरेलू उपाय में काफी मददगार साबित हो सकता है। हमारी इम्युनिटी को बढ़ाने के साथ यह शरीर को डिटॉक्सीफाई करता है। अदरक की दो कलियों को खाली पेट सेवन करें। ध्यान रखें, यदि आप गर्भवती हैं या फिर आप किशोर व बच्चे हैं तो इसका सेवन कतई न करें।
और पढ़़ें :जानें हेल्दी लाइफ के लिए आपका क्या खाना जरूरी है और क्या नहीं
- केला का सेवन कर पाएं राहत : टाइफाइड के घरेलू उपाय में आप केला को शामिल कर सकते हैं। केला में पेक्टिन (pectin) होता है, यह तरल को पचाने में हमारे इंटेस्टाइन को मदद करता है, जिस कारण डायरिया होना कम होता है। लूज मोशन्स होने की वजह से शरीर में हुए पोटेशियम की कमी को पूरा करने के साथ यह इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करता है। टाइफाइड में इसका सेवन सबसे सही घरेलू उपाय में एक है।
- त्रिफला चूर्ण है मददगार : बुखार व टाइफाइड की बीमारी होने पर त्रिफला चूर्ण का सेवन करना काफी मददगार साबित हो सकता है। यह सैमोनिला टाइफी बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है। यह पाउडर और टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
- अनार का करें सेवन : टाइफाइड के घरेलू उपाय आजमाने के लिए आप अनार का सेवन कर सकते हैं। इसका सेवन कर हम डिहाइड्रेशन से बच सकते हैं। आप चाहे तो इसका सेवन सामान्य रूप से या फिर जूस निकालकर भी पी सकते हैं।
बीमारी से बचाव के लिए सैनिटाइजर बहुत जरूरी है, क्विज खेल जानें जानकारी
इस बीमारी से बचाव के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
- संक्रमित व्यक्ति के टॉवेल, ग्लास व नैपकीन का इस्तेमाल न करें
- मीठा न खाने के साथ कॉफी का सेवन न करें
- हाथ को धोएं : नियमित तौर पर गर्म पानी और साबुन से हाथ धोकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। कोशिश यही रहनी चाहिए कि खाना खाने से पहले और खाना बनाने के पहले हाथों को अच्छी तरह से धोकर बनाना चाहिए। वहीं टॉयलेट से आने के बाद हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोना चाहिए। कोशिश करें कि एल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर का इस्तेमाल नियमित तौर पर करें ताकि हाथों से बैक्टीरिया मर जाए।
- शुद्ध पानी ही पीएं : भारत में ज्यादातर लोगों को दूषित पानी पीने के कारण यह बीमारी होती है। इसलिए जरूरी है कि शुद्ध पानी ही पीएं। बिना ट्रीटमेंट या प्यूरीफाई किया हुआ पानी पीना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। यदि अच्छा पानी न मिले तो बॉटल वाला मिनरल वाटर पीएं। कार्बोनेटेड वाटर पीना भी काफी सुरक्षित रहता है।
- खुली हुई सब्जियों व फलों को खाने से करें परहेज : फलों और सब्जियों को हमेशा धोकर ही खाएं। बाजार से वैसे फलों को खाने से परहेज करें जिसे आप छिल नहीं सकते।
- बीमारी से संक्रमित व्यक्ति दूसरों के लिए न बनाए खाना : यदि कोई इस बीमारी से संक्रमित है तो सही यही है कि जब तक व्यक्ति इस बीमारी से ठीक न हो जाए तबतक दूसरों के लिए खाना नहीं बनाना चाहिए। यदि आप फूड इंडस्ट्री या फिर हेल्थ केयर में सुविधा देने का काम करते हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि जब तक आप बीमारी से ठीक न हो तब तक काम पर न लौटें।
और पढ़़ें : वॉटर प्यूरिफायर के नुकसान जानते हैं आप? जानें पानी साफ करने के प्राकृतिक तरीके
डॉक्टरी सलाह लें व आराम करें
यदि गर्भवती और बच्चे को टाइफाइड की बीमारी हुई है, तो जरूरी है कि आप डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही टाइफाइड के घरेलू उपाय (Home Remedies for Typhoid) को आजमाएं। वहीं इस बीमारी से पीड़ित लोगों को इस बीमारी से लड़ने के लिए इन उपायों को आजमाने के साथ पूरी तरह आराम करना चाहिए, भूख से कम भोजन करना चाहिए, शुद्द पानी पीना चाहिए और सबसे अहम धैर्य रखना चाहिए। ऐसा कर वो बीमारी से जल्द से जल्द ठीक हो सकते हैं।