किसी भी बच्चे का ऑटिज्म से प्रभावित होना जीवन भर उसके परिवार के लिए चिंता का विषय बन जाता है। ऑटिस्टिक बच्चे (Autistic kids) पर शारीरिक और मानसिक ही नहीं बल्कि सामाजिक रूप से भी गहरा असर पड़ता है। अक्सर देखा गया है कि बच्चे अपनी ही धुन में रहते हैं और दुनिया से कटे हुए रहते हैं। आईक्यू कमजोर होने की वजह से ये आम बातों को भी नहीं समझ पाते हैं। हालांकि कई बार ये बच्चे किसी एक क्षेत्र में जैसे की मैथमेटिक्स, चित्रकारी (Drawing) या फिर कला में खास कुशलता रखते हैं। इस कुशलता को और निखार कर हम इन्हें जीने का मकसद दे सकते हैं। इस आर्टिकल में आप ऑटिज्म से जुड़ी रोचक जानकारी (Autism facts) प्राप्त करेंगे और इससे जानेंगे कि कैसे इससे लोगों की मदद भी कर सकते हैं।