आज का दौर स्मार्टनेस का दौर है। चाहें फिर फोन हो या पेरेंट्स सभी स्मार्ट हो गए हैं। स्मार्ट पेरेंटिंग टिप्स का इस्तेमाल करने से पेरेंट्स भी कॉन्फिडेंट रहते हैं। इस आधुनिक समय में अगर आप र्स्माट पेरेंटिंग करते हैं, तो आपके बच्चों के साथ आपकी बॉन्डिंग भी और स्ट्रांग होगी। पहले परिवार समूह में रहते थे तो घर के बड़े-बुजुर्ग बच्चों को सही और गलत के बारे में जानकारी देते थे। तब माता-पिता से कहीं ज्यादा ग्रांड पेरेंट्स की अहम भूमिका होती थी। बच्चे ग्रांड पेरेंट्स के साथ आसानी से अटैच भी हो जाते हैं। अब न्यूक्लियर फैमिली में बच्चे माता-पिता के साथ रहते हैं और एक वहीं माध्यम होते हैं, जो उन्हें घर में सही और गलत के बारे में जानकारी देते हैं। समय बदलने के साथ ही स्मार्ट पेरेंटिंग की भी जरूरत बड़ी है।