पहली बार पेरेंट्स बनने पर शिशु की देखभाल (Baby Care) से संबंधित सवाल कपल्स के दिमाग में आना आम बात है। नवजात शिशु की देखभाल बहुत गंभीर विषय है। शिशु की अच्छे से देखभाल करना पेरेंट्स के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जब आप पहली बार पेरेंट बनते हैं, तो उस समय आपको कई चीजों की जानकारी नहीं होती है, जैसे कि मां को शिशु को कैसे दूध पिलाना चाहिए, बच्चे को सुलाने का तरीका और गोद में लेने का सही तरीका आदि। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बेबी केयर टिप्स (Baby care tips) के बारे में जानकारी देंगे।