शिशु को कभी भी बोतल में पहले से बचा हुआ दूध न दें। नवजात शिशु के लिए जब भी फॉर्मूला मिल्क लें, ध्यान रखें कि उसमें डीएचए (Docosahexaenoic acid) और अन्य जरूरी तत्व अवश्य हों। बेबी केयर टिप्स: बेबी डायपर का सही इस्तेमाल
शिशु के लिए आप डायपर जरूर रख लें। कई पेरेंट्स शिशु के लिए कपड़ों से बने डायपर्स इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ रेडीमेड डायपर्स को पसंद करते हैं। आप कपड़े का डायपर यूज करें या डिस्पोजेबल डायपर्स के इस्तेमाल के समय आपको कुछ बातों की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।
इन बातों का रखें ध्यान
- शिशु के जन्म के बाद उनकी देखभाल के लिए डायपर का उचित स्टॉक रख लें।
- शिशु को डायपर से कवर्ड हिस्सों पर रैशेज ओर दाने वगैरह हो सकते हैं इसलिए उन हिस्सों को सोप-फ्री वाइप्स से साफ करना जरूरी है।
और पढ़ें : शिशु के लिए किस तरह का डायपर है बेस्ट ?
बेबी केयर टिप्स: नवजात शिशु को कैसे नहलाना चाहिए?
शिशु को गर्म या ठंडे पानी से नहीं नहलाना चाहिए। उन्हें हमेशा गुनगुने पानी से ही नहलाना चाहिए। कुछ महीनों तक शिशु को नहलाते वक्त किसी को साथ जरूर रखें। ताकि आपकी मदद कर सकें। शिशु का शरीर बहुत लचीला होता है, जिससे उन्हें अकेले संभालना मुश्किल होता है। बेबी केयर करते समय इस बात का ध्यान रख उन्हें दे सकते हैं अच्छा स्वास्थ्य।
इन बातों का रखें ध्यान
- शिशु को नहलाते समय उनके कानों को हाथ से अच्छी तरह से बंद कर लें, ताकि कान में पानी न जाने पाए।
- शिशु को नहलाने के बाद उनके कोमल बदन को रगड़कर पोछने के बजाए, मुलायम तौलिये से थप-थपाकर पोंछे।
बेबी केयर टिप्स: शिशु की मालिश
शिशु का शरीर बहुत लचीला होता है। इसलिए उनके शरीर की मालिश करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। शिशु की मालिश से उनका शारीरिक विकास बढ़िया होता है। मालिश से शिशु की हड्डियां भी मजबूत होती है।
और पढ़ें: इस तरह तैयार करें बेबी फर्स्ट एड किट, बच्चों की सुरक्षा करना होगा आसान!
इन बातों का रखें ध्यान
- शिशु की मालिश करते समय उनके शरीर पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहिए। बल्कि हल्के-हल्के हाथों से उसके शरीर की मालिश करें।
- जन्म के बाद 10 से 15 दिनों तक शिशु की मालिश करते समय ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हो सके तो किसी अनुभवी पारिवारिक सदस्य के निरीक्षण में करें तो ज्यादा बेहतर है।
- शिशु की मालिश के लिए जैतून का तेल, बादाम का तेल या बेबी ऑयल से करनी चाहिए, इससे ज्यादा फायदा मिलता है।
हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बेबी केयर टिप्स के संबंध में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।