CDC (सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) के अनुसार हर साल विश्वभर में लगभग 30 लाख नवजात शिशुओं की मौत का कारण संक्रमण भी है। नवजात शिशु में संक्रमण बैक्टीरिया या वायरस की वजह से होता है। वहीं, प्री-मैच्योर (37 सप्ताह से पहले से जन्म) बेबीज और शिशुओं में जिनका जन्म के समय वजन कम रहता है, उन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है।