
और पढ़ें: बेबी लिप ब्लिस्टर्स क्यों होते हैं? जानिए कैसे कर सकते हैं इनको अवॉइड
बेबी क्लॉथ साइज (Baby cloth size): रखें इन बातों का ध्यान
शिशु के लिए कौन सा साइज सही रहेगा यह आप कैसे जानेंगे? जब आप अपने शिशु के लिए कपड़े खरीद रहे हों, तो यह टिप्स आपके काम आ सकते हैं:
रिसर्च करें
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि हर ब्रैंड के लिए बेबी क्लोदिंग साइज अलग होता है। ऐसे में, जिस भी ब्रैंड के कपड़े आप अपने बच्चे के लिए ले रहे हैं, सबसे पहले उसकी साइट पर जा कर अच्छे से स्पेसिफिक साइज चार्ट को जांचें। इसके साथ ही आप शिशु के कपड़ों को लेकर अच्छे से रिसर्च भो कर लें।
और पढ़ें: शिशु के लिए पहले फंक्शन “बेबी शावर” में कौन से गिफ्ट्स दिए जा सकते हैं?
लेबल्स के मतलब को समझें
बहुत से पेरेंट्स यह मानते हैं कि कपड़े के लेबल पर दिया साइज अक्सर मैक्सिमम साइज होता है। जैसे साइज 3 मंथ का अर्थ है कि यह कपड़े तीन महीने के शिशुओं को अच्छे से फिट होंगे। लेकिन, अधिकतर छह महीने के शिशु 9 से 12 मंथ साइज के कपड़े पहनते हैं। यानी, हो सकता है कि लेबल्स पर जो उम्र लिखी है, वो उस उम्र के बच्चे के लिए टाइट या लूज हो। आपको इस बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
बेबी क्लॉथ साइज (Baby cloth size): फेब्रिक टाइप के बारे में भी जानें
आप अपने शिशु के दिन में कई बार कपड़े चेंज करती हैं। शिशु की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है। ऐसे में शिशु के साइज के साथ ही आपको फैब्रिक के बारे में भी जानना चाहिए। जैसे कॉटन सबसे कम्फर्टेबल फेब्रिक है, लेकिन यह बहुत जल्दी शरिंक भी हो सकता है। ऐसे में जब भी आप अपने बच्चे के लिए कॉटन के कपड़े लें, तो एक साइज बड़ा ही लेना समझदारी है।
और पढ़ें: Nub theory: क्या है बेबी जेंडर प्रीडिक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाली नब थ्योरी?
ब्रैंड का अलग साइज
जैसे कि पहले ही बताया गया है कि हर ब्रैंड के बेबी क्लॉथ साइज (Baby cloth size) अलग हो सकते हैं। ऐसे में आप अलग-अलग ब्रैंड्स के कपड़ों को ट्राय करें। हो सकता है कि आपके शिशु को अगर एक ब्रैंड के कपड़े सही से न आ रहे हों। लेकिन, किसी दूसरे ब्रैंड के कपड़े उसे जरूरी फिट होंगे।
इन बातों का भी रखें ध्यान:
- कभी भी शिशु के लिए कपड़े खरीदने जाएं, तो ढेरों कपड़े एक-साथ न लें। केवल जरूरी कपड़ों को ही खरीदें। छोटे बच्चे बहुत जल्दी बढ़ते हैं, ऐसे में उन्हें बहुत जल्दी कपड़े छोटे हो जाते हैं। यही नहीं, शिशु के लिए एक नंबर बड़ा लेने से भी आपको फायदा होगा।
- अगर आप अपनी फैमिली को एक्सपैंड करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप ऐसे कपड़े खरीदें जो जेंडर न्यूट्रल हों। इन्हें शिशु के बड़े हो जाने पर स्टोर करें और बाद में अपने दूसरे बच्चे के लिए इस्तेमाल करें।
- जब आप नवजात शिशु के लिए कपड़े खरीद रहे हों, तो क्वांटिटी की जगह क्वालिटी को प्राथमिक दें। क्योंकि, अच्छा टेक्सचर शिशु की नाजुक स्किन के लिए बेहद जरूरी है। कपड़ों को चुनते हुए हमेशा शिशु के आराम को ध्यान में रखें।
- शिशु के जन्म के शुरुआती महीनों में शिशु की गर्भनाल हील हो रही होती है और प्रॉपर नैवेल बन रही होती है। इसलिए शिशु के लिए ऐसे कपड़ों को चुनने से भी बचें जिससे शिशु की गर्भनाल को नुकसान हो।
और पढ़ें: यह हैं प्रेग्नेंसी में बेबी मूवमेंट (Baby movement in pregnancy) के लिए कुछ आसान टिप्स!
यह तो थी जानकारी बेबी क्लॉथ साइज (Baby cloth size) के बारे में। बेबी क्लॉथ साइज गाइड का इस्तेमाल सबसे जरूरी टूल है, जो शिशु के लिए कपड़े खरीदते हुए आपके बहुत काम आने वाला है। शिशुओं के रेपिड ग्रोथ रेट को जानने और उसके अनुसार आगे की योजना बनाने से आपको आपको अच्छे से अपने शिशु के लिए शॉपिंग करने में मदद मिल सकती है। अगर इसके बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप उसे हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।