बच्चों के लिए बॉडी पार्ट्स को पहचानना (Recognizing body parts for kids): प्रॉप्स का इस्तेमाल करें
जैसा कि पहले ही बताया गया है कि स्मॉल टॉय के इस्तेमाल से भी आप बच्चे को बॉडी पार्ट्स (Body parts) के बारे में बता सकते हैं। इसके साथ ही आप अन्य प्रॉप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आप नोज कहते हैं तो हो सकता है कि बच्चा मिरर या आपके नोज पर पॉइंट पॉइंट करे। आप उसे कुछ स्टिकर्स भी दे सकते हैं और बोल सकते हैं कि उसे अपने हाथ पर रखें। इसके बाद नोटिस करें कि आपका बच्चा उसे सही से कर रहा है या नहीं।
अंगों के विभिन्न फंक्शन्स को डिस्क्राइब करें
बच्चे उदाहरणों से बहुत अधिक सीखते। जैसे सेंसरी पर्सेप्शन्स से, आपको इसे समझाने में और आसानी होगी। आप अपनी आंखों को बंद करें और जोर से बच्चे को बोले क्लोज आईज, ओपन योर आईज आदि। इससे बच्चे आंखों और आंखों के फंक्शन के बारे में समझ जाएगा। ऐसे ही आप अन्य अंगों के साथ भी दोहरा सकते हैं।
और पढ़ें: पेरेंटिंग स्टाइल: क्या है आपके बच्चे के विकास में आपका योगदान?
बच्चों के लिए बॉडी पार्ट्स को पहचानना (Recognizing body parts for kids): आसान एक्टिविटीज का लें सहारा
आप पहली बार में किसी चीज को उतना नहीं सीखते हैं। लेकिन, अगर आप बार-बार उस चीज को सुनते या पढ़ते हैं तो वो बहुत जल्दी आपको याद हो जाती। अपने बच्चों के साथ भी ऐसा ही करें और आप उनके साथ ही आसान एक्टिविटीज को करें और उनसे उनके शरीर के अंगों से संबंधित प्रश्न पूछें। इसके साथ ही कुछ ऐसे काम करने के लिए कहें, ताकि वो इनके बारे में अधिक जान पाएं। जैसे उसे अपने हाथों को धोने के लिए बोले या नाक को साफ करने के लिए कहें।
म्यूजिक से भी मिले मदद
अगर अभी भी आपके बच्चों के लिए बॉडी पार्ट्स को पहचानना (Recognizing body parts for kids) आसान न हो या ऊपर बताई किसी भी चीज से आपको मदद न मिले, तो आप म्यूजिक की मदद ले सकते हैं। अगर आपका बच्चा किसी पर्टिकुलर नर्सरी रायम और किसी भी पॉपुलर सांग को पसंद करता है, तो आप उसके शब्दों को बॉडी पार्ट्स (Body parts) से रिप्लेस कर दें और फिर उसे गाएं। ऐसे में बच्चे को इस चीज को लर्न करने में आसानी होगी।
और पढ़ें: Uterus Pain in Early Pregnancy: जानिए प्रेग्नेंसी की शुरुआत में यूट्रस में दर्द के 4 सामान्य एवं 2 गंभीर कारणों को!
इसके साथ ही अगर आप चाहते हैं कि बच्चों के लिए बॉडी पार्ट्स को पहचानना (Recognizing body parts for kids) आसान हो सके, तो आप कुछ अन्य तरीकों को भी अपना सकते हैं। जैसे पार्ट्स को काउंट करें। बड़े टोडलर काउंटिंग सीखना शुरू कर देते हैं। ऐसे में बॉडी पार्ट्स (Body parts) को काउंट करने से वो दोनों स्किल्स को सीख सकता है। इसके साथ ही आप अपने अंदर के आर्टिस्ट को बाहर निकालें। एक पेपर पर अपने बच्चे के पैरों को हाथों को ट्रेस करें। उसके बाद उसे उंगलियों और अंगूठे को पहचानने के लिए कहें। ऐसे ही आप अपने चेहरे और अन्य बॉडी पार्ट्स को ट्रेस कर सकते हैं और इससे अपने बच्चे को उन्हें समझाने में मदद मिल सकती है।
उम्मीद है कि बच्चों के लिए बॉडी पार्ट्स को पहचानना (Recognizing body parts for kids) क्यों जरूरी है और इसके बारे में अन्य जानकारी आपको पसंद आई होगी। जैसे-जैसे आपका बच्चा बड़ा होता है, तो उसे आसपास और दुनिया में होने वाली विभिन्न चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इससे उसे सही से ग्रो होने और डिफरेंट स्किल्स को डेवलप करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही, उसे अपने बॉडी पार्ट्स (Body parts) के बारे में जानकारी होनी चाहिए।आप फन वे में अगर बच्चे को इसे सिखाएं, तो वो आसानी से सीख जाएंगे। अगर इस बारे में आपके मन में कोई भी सवाल है, तो डॉक्टर से इस बारे में अवश्य जानें।
आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।