क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (Chronic Obstructive Pulmonary Disease), जिसे COPD भी कहा जाता है, प्रोग्रेसिव लंग डिजीज का एक समूह है, जिसके कारण सांस लेने में समस्या हो सकती है। एम्फिसीमा (Emphysema) इन्हीं लंग डिजीज में से एक है। इस रोग में लंग में मौजूद एयर सैक्स (Air Sacs) को नुकसान पहुंचता है और जिसके कारण शरीर के लिए ऑक्सीजन प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है। COPD जिसमें एम्फिसीमा (Emphysema) भी शामिल है, कई लोगों को प्रभावित करती हैं और इनमें से अधिकतर लोगों को यह पता भी नहीं होता कि उन्हें यह बीमारी है। आज हम बात करेंगे COPD और एम्फिसीमा (COPD and Emphysema) के बारे में। शुरुआत करते हैं क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (Chronic Obstructive Pulmonary Disease) से।