कान और गले में यूस्टेकियन ट्यूब होती है। ये कान के अंदर प्रेशर को स्टेबल रखती है। अगर कान के अंदर की यूस्टेकियन ट्यूब ब्लॉक हो जाती है तो कान के अंदर के एयर प्रेशर में चेंज आ जाता है। फ्लूइड यूस्टेकियन ट्यूब (eustachian tube) को ब्लॉक कर देता है। जिससे कान में दर्द होता है। एयर प्रेशर में होने वाला क्विक चेंज भी यूस्टेकियन ट्यूब को बंद कर सकता है। ऐसा जब होता है तब एयरप्लेन में एल्टिट्यूड चेंज होता है या स्कूबा डाइवर अंडरवाटर जाते हैं। इसके अलावा जब आप चबाते हैं, निगलते हैं या जम्हाई लेते हैं तब भी यूस्टेकियन ट्यूब बंद होती है। यूस्टेकियन ट्यूब के ब्लॉक होने से कान में दर्द, सुनने में परेशानी और कान के भरे होने का एहसास होता है। इन सब परेशानियों को एक साथ यूस्टेकियन ट्यूब डिसफंक्शन (eustachian tube dysfunction) (ETD) कहा जाता है।