नेट्रम सलिसिलिकम (Natrum Salicylicum)
मेनिनर्स बीमारी के कारण (Meniere’s disease) के कारण जिन लोगों को टिनिटस की समस्या होती है, उन्हें होम्योपैथी में नेट्रम सलिसिलिकम दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है। दवा का सेवन करने से कुछ लक्षणों जैसे कि कान में आवाजें सुनाई देना, चक्कर आना, बिस्तर से उठने पर दिक्कत महसूस होना आदि लक्षणों से राहत मिलती है। वर्टिगो की समस्या से राहत पाने के लिए नेट्रम सलिसिलिकम महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
और पढ़ें: Ear Pain: कान में दर्द सिर्फ बच्चे नहीं बड़ों का भी कर देता है बुरा हाल
चेनोपोडियम एंथेलमेंटिकम (Chenopodium Anthelmenticum)
टिनिटस की समस्या या कान बजने की समस्या के कारण अचानक से चक्कर के कारण आवजें ऊंची सुनाई देने लगती हैं। चक्कर के कारण आवजें सही से सुनाई नहीं देती हैं। कान में आवजों का गूंजना और आवाजों का सही से न सुनाई देना बेचैनी पैदा करता है। हार्टबीट के साथ ही सिंक्रोनस टिनिटस (Tinnitus synchronous) की समस्या के इलाज के लिए चेनोपोडियम एंथेलमेंटिकम दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
ग्रेफाइट नेचुरलिस (Graphites Naturalis)
सोमेटिक टिनिटस (somatic tinnitus) के लिए ग्रेफाइट नेचुरलिस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। कान में सूखेपन का एहसास या फिर अधिक भराव महसूस होना, कानों में तेज आवाजों का गूंजना, लगातार सीटी बजना आदि समस्याओं से छुटकारे के लिए ग्रेफाइट नेचुरलिस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। आप इस बारे में होम्योपैथिक एक्सपर्ट से भी राय ले सकते हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
चिनिनम सल्फ (Chininum Sulph)
जब कान में अलग प्रकार की आवजे जैसे कि आवाज गूंजना, भिनभिनाने की आवाज, तेज दहाड़ जैसी आवाज आदि सुनाई देती हैं, तो चिनिनम सल्फ दवा का इस्तेमाल किया जाता है। चिनिनम सल्फ का इस्तेमाल मुख्य रूप से मेनियर की बीमारी के इलाज के लिए किया जाता है और ये प्रभावी होम्योपैथिक दवा के रूप में अपना असर दिखाती है।
और पढ़ें: Ruptured Eardrum: कान के पर्दे में छेद क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
ये कारण बढ़ा सकते हैं टिनिटस (Tinnitus) की समस्या
कई हेल्थ कंडीशन टिनिटस की समस्या को बढ़ाने का काम करते हैं। कुछ कॉमन कॉज जैसे कि एज रिलेटेड हियरिंग लॉस, हाई ब्लड प्रेशर, हेड और नेक इंजुरी, कान में अधिक वैक्स बनने के कारण, ईयर इन्फेक्शन के कारण, क्रॉनिक स्ट्रेस के कारण, एल्कोहॉल का अधिक सेवन करने के कारण टिनिटस की समस्या हो सकती है। महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में टिनिटस की समस्या अधिक होती है। इनर इन्फेक्शन के कारण भी कान बजने की समस्या हो सकती है। कान गूंजना कई कारणों का परिणाम हो सकता है। आप इस बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं।