शरीर के अंदुरुनी तकलीफ को समझ पाना थोड़ा कठिन होता है, लेकिन अगर कोई शारीरिक परेशानी नजर आ जाए, तो इसे समझना थोड़ा आसान हो जाता है। दरअसल शारीरिक परेशानियों या मानसिक परेशानियों को समझकर ही किसी भी बीमारी से लड़ना आसान हो सकता है। कई बार तो हमसभी परेशानियों को देखकर भी इग्नोर कर देते हैं और छोटी सी परेशानी बन जाती है बड़ी मुसीबत! आज आर्टिकल में हैंगनेल (Hangnails) से जुड़ी सभी जानकारी आपसे शेयर करेंगे, क्योंकि कई लोग अपने नाखूनों की देखभाल तो करते हैं, लेकिन छोटी-छोटी बातों को ध्यान ना रखकर खुद ही परेशानियों को दावत दे बैठते हैं और इन्हीं परेशानियों में शामिल है हैंगनेल।