क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) ऐसी गैस है जो गंधरहित और रंगहीन होती है। हीटर, फायरप्लेस, कार मफलर, कार हीटर, पोर्टेबल जनरेटरस आदि में इस गैस का प्रयोग होता है। हर व्यक्ति दिन में कुछ मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड लेता है लेकिन इसकी अधिक मात्रा कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता का कारण बन सकती है। किसी बंद जगह में यह गैस बहुत हानिकारक सिद्ध हो सकती है। इस गैस को सांस के माध्यम से शरीर के अंदर ले जाने से शरीर के टिश्यू को नुक्सान हो सकता है। यही नहीं, इसके कारण मृत्यु होने की संभावना भी बनी रहती है। कार्बन मोनोऑक्साइड इसलिए भी जानलेवा हो सकती है क्योंकि इसे न तो देखा जा सकता है, न सुंघा और न ही इसके स्वाद का पता चल पाता है। इसलिए इसके लक्षणों, प्रभावों आदि के बारे में पता होना बेहद आवश्यक है। जानिए, इस बारे में विस्तार से।
यह भी पढ़ें: Gastric Cancer: गैस्ट्रिक कैंसर का पता कैसे लगता है? जानें इसके लक्षण
आप कार्बन मोनोऑक्साइड को सांस के माध्यम से अंदर ले जा कर कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता का शिकार हो सकते हैं। इसके सबसे सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं:
हालांकि, इस समस्या के लक्षणों को देखकर आप यह नहीं बता सकते हैं कि आपको कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता है क्योंकि यह लक्षण किसी अन्य बीमारी के भी हो सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति सोते हुए इस समस्या का शिकार बनता है तो लक्षणों का पता लगने से पहले ही उसकी मृत्यु हो भी सकती है। कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर से आप यह जान सकते हैं कि आपके घर में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा कितनी अधिक है।
कार्बन मोनोऑक्साइड निकलने के कुछ अन्य कारण इस प्रकार हैं:
यह भी पढ़ें:
कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता निम्नलिखित स्थितियों में जोखिम भरा हो सकता है:
हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की मेडिकल सलाह , निदान या उपचार प्रदान नहीं करता और न ही इसके लिए जिम्मेदार है।
और पढ़ें :
Gastric Bypass Surgery: गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी क्या है?
Gas pains: गैस का दर्द क्या है?
Buscogast: बस्कोगास्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
https://www.healthline.com/health/carbon-monoxide-poisoning— symptoms
https://medlineplus.gov/carbonmonoxidepoisoning.html— causes
https://www.medicalnewstoday.com/articles/171876— >causes
https://www.gassaferegister.co.uk/help-and-advice/carbon-monoxide-poisoning/-intro-cause
https://www.cedars-sinai.org/health-library/diseases-and-conditions/c/carbon-monoxide-poisoning.html— home rem
https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/carbon-monoxide/symptoms-causes/syc-20370642-risks