अगर आपको लगता है कि आपको लंग कैंसर के लक्षण दिख रहे हैं, तो आपको सबसे पहले जांच करानी चाहिए और फिर डॉक्टर से ट्रीटमेंट के संबंध में बात करनी चाहिए। आप जितनी जल्दी लंग कैंसर का ट्रीटमेंट शुरू करते हैं, उतना ही आपके ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। कैंसर को लाइलाज छोड़ने पर मरने की संभावना बढ़ती जाती है। जानिए लंग कैंसर होने पर क्या लक्षण नजर आ सकते हैं।
लंग कैंसर के दौरान पेशेंट को सर्जरी, कीमोथेरिपी और रेडिएशन (Radiation) के माध्यम से ठीक करने की कोशिश की जाती है। ऐसे लंग कैंसर पेशेंट की संख्या अधिक है, जिनको एडवांस स्टेज में कैंसर के बारे में जानकारी मिलती है। साल 2015 में यू.एस. एफडीए ने लंग कैंसर के लिए इम्यूनोथेरिपी ( Immunotherapy ) को मंजूरी दी थी। क्लीनिकल स्टडीज के अंदर पेशेंट्स को इम्यूनोथेरिपी दी जा रही हैं। कैंसर इम्यूनोथेरेपी (Cancer immunotherapy), विशेष रूप से नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर के लिए वैक्सीन के अच्छे रिजल्ट सामने आएं हैं और स्टडी में भी ये बात कही गई है। लंग कैंसर की वैक्सीन उन पेशेंट के लिए अधिक लाभकारी है, जिनमें अर्ली स्टेज में लंग कैंसर डायग्नोज हुआ है। ये आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि एक बड़ी आबादी में लंग कैंसर वैक्सीन (Lung cancer vaccine) कैसा असर दिखा पाती है। आपको इस बारे में अधिक जानकारी के लिए लंग स्पेशलिस्ट से जानकारी लेनी चाहिए।
और पढ़ें: स्मॉल सेल लंग कैंसर क्या है? क्या हैं इसके कारण, लक्षण और उपचार?
जानिए लंग कैंसर के प्रकार (Types of lung cancer)
नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (Non-Small Cell Lung Cancer)
नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर, लंग कैंसर का सबसे आम प्रकार है। ये कैंसर सभी फेफड़ों के कैंसर का लगभग 90% है। नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर तेजी से नहीं बल्कि धीमे-धीमे फैलते हैं। ये आक्रामक नहीं होते हैं।
स्मॉल सेल लंग कैंसर (Small Cell Lung Cancer)
स्मॉल सेल लंग कैंसर को ओट सेल लंग कैंसर (oat cell lung cancer) भी कहा जाता है। ये सभी फेफड़ों के कैंसर का लगभग 10% है। कैंसर का यह प्रकार तेजी से फैलता है और आक्रामक होता है।
लंग कैंसर के क्या होते हैं लक्षण?
लंग कैंसर होने पर सीने में तेज दर्द के साथ खांसी की समस्या हो सकती है। वहीं सांस लेने में भी समस्या पैदा होती है। जानिए अन्य लक्षणों के बारे में।